MP Panchayat Bharti 2023 – मध्यप्रदेश में इस समय युद्ध स्तर पर भर्तियों का दौर चल रहा है ऐसे में प्रदेश के अलग अलग विभागों में तो भर्ती निकल रही हैं साथ ही साथ प्रदेश की पंचायतों में भी कई पदों पर भर्ती परीक्षाएं कराइ जा रही हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें की मध्यप्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ग्रामसेवकों के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है जिसके लिए MP Panchayat Vacancy Online Form वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। इक्छुक उम्मीदवार MP Panchayat Vacancy Notification 2023 की PDF देख सकते है। इस जॉब के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं।
Also Read – Side Effect of Rusk – Rusk खाने के हैं ये नुकसान, खाने से पहले जान लें, वरना…..
MP Panchayat Vacancy में क्या चाहिए योग्यता – उम्मीदवार काे किसी भी विषय से ग्रेजुएशन पास होना चाहिए।
MP Panchayat Vacancy में कितना मिलेगा वेतन –रूपए – 25,300/- से 80,500/- प्रतिमाह।
MP Panchayat Vacancy का ऑनलाइन आवेदन के लिए जानिए कितनी लगेगी Fees(MP Panchayat Bharti 2023)
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए – 560/-
एसटी / एससी / ओबीसी / दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए – 310/-
सीधी भर्ती बैकलॉग – कोई शुल्क नहीं
MP Panchayat Vacancy के लिए कितनी दी गयी Age लिमिट –(आयुसीमा की गणना 01 जनवरी 2023 से की जाएगी)
न्यूनतम आयु सीमा – 18 वर्ष
अधिकतम आयु (अनारक्षित वर्ग के लिए) – 40 वर्ष
महिला उम्मीदवार अधिकतम आयु (अनारक्षित वर्ग के लिए) – 45 वर्ष
अधिकतम आयु (आरक्षित वर्ग के लिए) – 45 वर्ष
आरक्षित वर्ग को आयुसीमा में छूट सरकारी नियमो के अनुसार अलग से रहेगी।
MP Panchayat Vacancy जानिए कैसी होगा परीक्षा पैटर्न
लिखित परीक्षा, मेरिट के आधार पर।
Also Read – Indian Railway Video – चारों ओर बर्फ और बीच से गुजरती ट्रैन, देखें गजब का नजारा
MP Panchayat Vacancy में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज(MP Panchayat Bharti 2023)
आधार पंजीयन अनिवार्य है।
बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य है।
रोजगार कार्यालय में जीवत पंजीयन होना अनिवार्य है।
फॉर्म भरते समय ओरिजनल डॉक्यूमेंट स्कैन करें।फोटोग्राफ कलर होना चाहिए।फोटोग्राफ सफेद (WHITE) बैकग्राउंड का होना चाहिए।
फोटोग्राफ 3 महीने के अन्दर का खिचवाया हुआ होना आवश्यक है।
इसलिए फोटोग्राफ पर 3 महीने के अन्दर की डेट होना आवश्यक है।
MP Panchayat Vacancy जानिए कैसे करे ऑनलाइन आवेदन
इस परीक्षा के लिए उम्मदीवार को सबसे पहले एमपीऑनलाइन पर अपनी प्रोफाइल बनानी होगी। इस प्रोफाइल में आवेदक को अपनी समस्त जानकारी देनी होगी। फिर MPOnline.gov.in के माध्यम से उम्मदीवार इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करेंगे।
सबसे पहले उम्मदीवारों ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन करे।
अब ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पीईबी प्रोफाइल बनाये अगर प्रोफाइल पहले से बनी है तो उसे अपडेट करे।
प्रोफाइल में नवीनतम पासपोर्ट आकार का फोटो होना चाहिए जिस पर आवेदक का नाम एवं फोटो निकलवाने की तिथि अंकित हो।
प्रोफाइल पूर्ण होने पर आईडी पासवर्ड से लॉगिन कर आवेदन फॉर्म भरे।
अंत में आवेदन फीस जमा कर आवेदन को सबमिट करे।
आवेदन की एक प्रति प्रिंट कर ले।
Also Read – Action On BMO – बीएमओ के खिलाफ बड़ी कार्यवाही तय, सीएमएचओ ने स्वास्थ्य आयुक्त को लिखा पत्र
MP Panchayat Vacancy के लिए फॉर्म भरने की तारीखे(MP Panchayat Bharti 2023)
आवेदन की प्रारंभ तिथि – 05/01/2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 19/01/2023
परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि – 19/01/2023
फॉर्म में संसोधन करने की अंतिम तिथि – 24/01/2023
परीक्षा तिथि – 15/03/2023