Home Blog

Budget 7 Seater Cars – कम बजट में आने वाली आने वाली यह 7 सीटर कार,

Budget 7 Seater Cars – कम बजट में आने वाली आने वाली यह 7 सीटर कार,

Budget 7 Seater Cars – भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक दमदार फैमली कारें मौजूद है। आज के समय में हर सेगमेंट में मारुति की कारें मौजूद है। क्या आप भी अपनी फैमिली के लिए एक नई 7 सीटर कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज हम आपके लिए मार्केट में मौजूद शानदार फैमली कार की जानकारी लेकर आए हैं। चलिए आपको इस कार के बारे में और अधिक जानकारी देते हैं।

ये भी पढ़े – Kawasaki W175 Street भारत हुई लॉन्च, कीमत से लेकर इंजन तक सारी डिटेल्स आई सामने,

Maruti Eeco माइलेज

मारुति की ये कार न केवल कम कीमत में मिलती है बल्कि माइलेज में भी दमदार है। ये एक 7 सीटर कार है इसको लोग कमर्शियल के साथ -साथ पर्सनल काम के लिए भी इस्तेमाल करते हैं। हम बात मारुति ईको की कर रहे हैं, इसकी हर महीने ब्रिकी काफी तेजी से हो रही है। कंपनी लगभग इस कार की 8 से 10 हजार यूनिट्स की सेल कर रही है।

Maruti Eeco कीमत

वाहन निर्माता कंपनी ईको को प्राइवेट और कार्गो वेरिएंट में बेचती है। यह एक 7 सीटर कार है, इसका इस्तेमाल डिलीवरी वैन, स्कूल वैन और एम्बुलेंस के तौर पर काफी पसंद किया जाता है। इस कार में मिलने वाला इंटीरियर काफी बड़ा है कार के अंदर आपको अच्छी खासी स्पेस भी मिल जाएगी। कंपनी इस कार में फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट मिलता है। जो माइलेज काफी दमदार देती है। इस कार की शुरुआती कीमत 5,21,700 रुपये है और टॉप वेरिएंट की कीमत 6,53,000 लाख रुपये है।

ये भी पढ़े – दूल्हा-दुल्हन ने स्टेज पर रोमांटिक अंदाज की जयमाला, दूल्हे बिच स्टेज पर कर दी Kiss की डिमांड | देखे वीडियो

Maruti Eeco इंजन

इस कार में 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है। जो 81 बीएचपी की पावर और 104.4 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। पेट्रोल में इसकी माइलेज 19.71 किलोमीटर प्रति लीटर की मिलती है। सीएनजी में इसकी माइलेज 26.78 किलोमीटर प्रति किलो है।

Maruti Eeco फीचर्स

इस कार में फीचर्स के तौर पर डिजिटल स्पीडोमीटर, एसी के लिए रोटरी डायल, रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट्स, मैनुअल एसी और एक 12V चार्जिंग सॉकेट मिलता है। सेफ्टी के तौर पर इस कार में डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट और रियर पार्किंग सेंसर मिलता है।

Kawasaki W175 Street भारत हुई लॉन्च, कीमत से लेकर इंजन तक सारी डिटेल्स आई सामने,

0

Kawasaki W175 Street भारत हुई लॉन्च, कीमत से लेकर इंजन तक सारी डिटेल्स आई सामने,

Kawasaki W175 Street – कावासाकी ने इंडिया बाइक वीक 2023 में W175 स्ट्रीट लॉन्च की है। बाइक की कीमत 1.35 लाख रुपये है। इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं इस बाइक से जुड़ी खास बातों के बारे में।

ये भी पढ़े – मध्यप्रदेश के अगले मुख्यमंत्री पर फैसला होगा सोमवार को, क्या इस बार भी शिवराज होंगे उम्मीदबार,

कितना दमदार है इसका इंजन?

कावासाकी W175 स्ट्रीट में 177cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है, जो पुराने मॉडल की तरह ही बना हुआ है। इसका इंजन 7,500 आरपीएम पर 12.9 बीएचपी की पावर और 6,000 आरपीएम पर 13.2 एनएम की पीक टॉर्क जेनेरेट करने में सक्षम है।

Kawasaki W175 Street फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इसमें एक छोटे एलसीडी डिजिटल इनसेट के साथ एक बेसिक हैलोजन हेडलाइट और बड़े पैमाने पर एनालॉग इंस्ट्रूमेंटेशन दिया गया है, जो इसके स्ट्रिट लुक को पूरा करती है।

ये भी पढ़े – चोर को चोरी करना पड़ा भारी, लोगो ने युवक की खंभे से बांधकर कर दी पिटाई | देखे वीडियो

Kawasaki W175 Street ब्रेकिंग सिस्टम

W175 स्ट्रीट के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर लगा हुआ है। ग्राउंड क्लीयरेंस को 165 मिमी से घटाकर 152 मिमी कर दिया गया है। सीट की ऊंचाई भी घटाकर 786.5 मिमी कर दी गई है और 245 मिमी मापने वाला छोटा फ्रंट डिस्क ब्रेक मिलता है।

दूल्हा-दुल्हन ने स्टेज पर रोमांटिक अंदाज की जयमाला, दूल्हे बिच स्टेज पर कर दी Kiss की डिमांड | देखे वीडियो

दूल्हा-दुल्हन ने स्टेज पर रोमांटिक अंदाज की जयमाला, दूल्हे बिच स्टेज पर कर दी Kiss की डिमांड | देखे वीडियो

ये भी पढ़े – Teacher Ka Video – गुलाबी शरारा गाने पर टीचर का जोरदार डांस 

Dulha Dulhan Video: सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा शादी से जुड़े वीडियो ही वायरल रहते हैं. इसकी वजह है अलग-अलग नजारों का दिखना. कभी दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर रोमांटिक अंदाज दिखाते हैं तो कभी डांस वीडियो से छा जाते हैं. इतना ही नहीं बात बिगड़ जाने पर दोनों में भयंकर लड़ाई भी शुरू हो जाती है. अब एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. वायरल हो रहा ये वीडियो थोड़ा हटके हैं. इसमें देखा जा सकता है कि दुल्हा स्टेज पर ही जयमाला के समय दुल्हन से सबके सामने की किस करने के लिए कह देता है. दुल्हे की ये हरकत देख दुल्हन भी शरमा जाती है, लेकिन दुल्हा तब तक जयमाला पहनाने नहीं देता है जब तक दुल्हन उसे किस न कर दे. बार-बार दुल्हन जयमाला पहनाने की कोशिश करती है लेकिन दुल्हा अपनी जिद पर अड़ा रहता है.

आखिर दुल्हन ने कर दिया किस

वीडियो में देखा जा सकता है कि आखिर में दुल्हे की बात मानकर दुल्हन को किस करना ही पड़ता है. इसके बाद दुल्हा इतना खुश हो जाता है कि वह नीचे बैठकर जयमाला पहनवाता है. इस वीडियो पर कई लोगों के रिएक्शन भी आ रहे हैं. कुछ लोगों ने इस वीडियो को काफी पसंद किया है तो कुछ लोगों ने इसपर गुस्सा भी दिखाया. वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर छपरा जिला नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

Mahakal Darshan Live –  10 दिसंबर की शुरुआत करें महाकाल के दर्शन से  

Mahakal Darshan Live  – उज्जैन के राजा महाकाल पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है यहाँ दूर दूर से लोग  कालों के काल महाकाल के दर्शन करने आते हैं। ऐसे में हम आपको उज्जैन महाकालेश्वर से यूट्यूब लाइव में माध्यम से देवों के देव महादेव के दर्शन करवा रहे हैं। 

Video Courtesy – Bhakti Live YouTube

दिनांक 10 दिसंबर रविवार को करें महाकाल के दर्शन अपने दिन की शुरुआत करें महाकाल बाबा के दर्शन से, आपकी सभी मनोकामनाएं होंगी पूरी उज्जैन के राजा बाबा महाकाल का आशीर्वाद आप पर सदा बना रहे। 

Teacher Ka Video – गुलाबी शरारा गाने पर टीचर का जोरदार डांस 

साथ में स्टूडेंट्स भी ताल से ताल मिलाते आए नजर 

Teacher Ka Videoइंटरनेट पर बार-बार हमें विभिन्न प्रकार के डांस वीडियोज़ देखने को मिलते हैं। कभी किसी दुल्हन का नागिन डांस होता है, तो कभी किसी ने चलती ट्रेन में अपना डांस प्रस्तुत किया है। हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक स्कूल शिक्षिका अपने छात्रों के साथ मिलकर एक ग्रुप डांस कर रही हैं। उनके डांस और एक्सप्रेशन्स को देखकर लोग उनकी कौशल और समर्पण की सराहना कर रहे हैं।

टीचर ने किया कमाल का डांस | Teacher Ka Video 

Kajal Asudani नामक एक यूजर ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर साझा किया है। वीडियो में, एक सुंदर साड़ी में बद्दल कर टीचर ‘गुलाबी शरारा’ गाने पर शानदार स्टेप्स कर रही हैं। उनके साथ स्कूल यूनिफॉर्म में चार लड़कियां टीचर के कदम से कदम मिलाकर और ताल मिलाकर नृत्य कर रही हैं। इस डांस के साथ ही, टीचर की मुस्कान और उनके एक्सप्रेशन्स भी सोशल मीडिया पर लोगों को उनके प्रति प्रेरित कर रहे हैं।

वायरल हुआ वीडियो | Teacher Ka Video 

तीन दिनों के भीतर ही इस वीडियो पर लगभग एक लाख लाइक्स मिल चुके हैं, और लोग टीचर और स्टूडेंट्स के इस डांस ग्रुप की सराहना कर रहे हैं।

Source Internet 

Dulhe Ka Video – जिस घोड़े पर दूल्हा था सवार वो हुआ बेकाबू 

वीडियो में जमकर डांस करते नजर आया घोड़ा 

Dulhe Ka Videoशादी के सीज़न के साथ ही, सोशल मीडिया पर बारात, दूल्हा-दुल्हन और रिश्तेदारों के डांस के अनगिनत वीडियो वायरल हो जाते हैं। हर दिन नए और रोमांटिक डांस वीडियो देखने का अवसर मिलता है। लेकिन, क्या आपने कभी बारात में एक घोड़े को दूल्हे को बैठाकर डांस करते हुए देखा है? यदि नहीं, तो यह वीडियो आपके लिए है, जिसमें एक घोड़ा बारात में ऐसा हवा में नचाता है कि देखने वालों की सांसें भी थम जाएंगी। यह वीडियो हरित और मनोहर है, और लोग इसे बार-बार देख रहे हैं।

बेकाबू होकर नाचने लगा घोड़ा | Dulhe Ka Video 

एक वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बड़ी भरकम सेहरे से ढका हुआ दूल्हा एक घोड़े पर बैठा है, जब बारात जा रही है। अचानक, घोड़ा बड़ी उत्साहपूर्णता के साथ भड़क जाता है और दूल्हे को हवा में उठा देता है। घोड़ा दूल्हे को हवा में उठाकर गोल-गोल घुमाने लगता है, लेकिन दूल्हा बिल्कुल स्थिरता से बैठा हुआ है। यह दृश्य देखने में लगता है कि दूल्हा कभी भी गिर सकता है, लेकिन ऐसा कभी नहीं होता है। घोड़े के जोरदार नृत्य के बाद भी, दूल्हा स्थिरता से बैठा रहता है, जबकि घोड़ा कई बार झटके मारता है।

वायरल हो रहा है वीडियो | Dulhe Ka Video 

यह वीडियो बहुत ही हंसीमजेदार है, और लोग इसे बार-बार देख रहे हैं, मजे ले रहे हैं। वीडियो को “mastan_horse_bilamana” नामक इंस्टाग्राम पेज से साझा किया गया है। इसे अबतक 6 मिलियन से अधिक बार देखा गया है, और लगभग दो लाख लोगों ने इसे लाइक किया है। लोग इस वीडियो पर कई मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं।

Source Internet 

Whiskey Me Saanp – व्हिस्की के अंदर नजर आ रहे सांप की क्या है सच्चाई  

0

वजह जान कर आप भी हो जाएंगे हैरान 

Whiskey Me Saanpविश्वभर में कई ऐसे देश हैं, जहां अनेक प्रकार के जीवाणुओं को खाया जाता है, जिनके बारे में हम सोचना भी मुश्किल मान सकते हैं। केचुए से लेकर सांप तक, इन जीवों को इंसानों का आहार बनाया जाता है। लेकिन क्या आपने कभी कल्पना की है कि किसी सांप को ड्रिंक में डुबोकर उसकी व्हिस्की (Whiskey) तैयार की जा सकती है। हाँ, यह सच है, और जापान में इस प्रकार की ड्रिंक बनाई जाती है, जो अत्यंत लोकप्रिय भी है। इंस्टाग्राम पर साझा हुआ एक वीडियो में एक व्यक्ति दिखाता है जो इस व्हिस्की की बोतल को प्रदर्शित कर रहा है, जिसमें एक जहरीला सांप (Venomous Snake) दिखाई देता है। यह वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर लोगों का आत्मविश्वास हिल रहा है।

सामने आया अनोखी ड्रिंक का वीडियो 

इंस्टाग्राम पर “travel” नामक एक खाते ने एक विचित्र और अनोखी ड्रिंक का वीडियो साझा किया है। वीडियो के कैप्शन में पूछा गया है, ‘क्या आप इस जापानी स्नेक व्हिस्की (Snake Whiskey) को आज़माएंगे?’ वीडियो में एक व्यक्ति दिखाया जा रहा है जो व्हिस्की की बोतल को प्रदर्शित कर रहा है और इसके बारे में जानकारी साझा कर रहा है। सिर्फ चार दिनों में वीडियो ने साढ़े 5 लाख लाइक्स प्राप्त किए हैं और लोग इसे लगातार देख रहे हैं।

ऐसी है व्हिस्की तैयार करने की प्रक्रिया 

इस ड्रिंक को रयूकू द्वीप से प्राप्त होने वाले विषैले पिट वाइपर को महीनों तक व्हिस्की में भिगोकर तैयार किया जाता है, जिससे जहर को निष्क्रिय कर दिया जाता है और इसे रबर सांप के समान हानिरहित बनाया जाता है।

Source Internet 

MP New CM – रीति पाठक हो सकती है नई सीएम

MP New CMभोपाल ब्यूरो 2014 के चुनाव में पहली बार भारतीय जनता पार्टी की टिकिट पर सीधी से लोकसभा सदस्य निर्वाचित हुई श्रीमती रीति पाठक 2019 में पुन: सांसद निर्वाचित हुई थी। 1 जुलाई 1977 को जन्मी रीति पाठक सामाजिक कार्यकर्ता और वकिल भी है। चर्चाओं के अनुसार मुख्यमंत्री की दौड़ में श्रीमती रीति पाठक का भी नाम चल रहा है। भाजपा नेताओं के अनुसार 3 राज्यों में से एक राज्य में महिला मुख्यमंत्री बनना लगभग तय है।

मुख्यमंत्री बनाए जाने के लिए राजस्थान की वसुंधरा राजे और छत्तीसगढ़ की रेणुका सिंह का तो नाम सभी टीवी चैनल पर प्रसारित हो रहा है लेकिन मध्य प्रदेश की रीति पाठक फिलहाल लाईम लाईट से दूर है। 2023 के विधानसभा चुनाव में सीधी सीट से विधायक निर्वाचित हुई श्रीमती रीति पाठक ग्रामीण विकास में रूचि रखती है। सांसद बनने के पूर्व वे 2010 से 2014 तक सीधी जिला पंचायत अध्यक्ष भी निर्वाचित हुई थी।

यदि श्रीमती पाठक मुख्यमंत्री मनोनीत होती है तो वे मध्य प्रदेश की पहली सवर्ण महिला मुख्यमंत्री होगी। जैसा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह चौंकाने वाले फैसले लेते हैं। पूर्व में भी महाराष्ट्र में देवेन्द्र फड़नवीस एवं हरियाणा में मनोहरलाल खट्टर को मुख्यमंत्री बनाकर ऐसे ही फैसले के लिए जाने जाने वाले भाजपा के दोनों दिग्गज नेता मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी मुख्यमंत्री को लेकर चौंकाने वाला फैसला कर सकते हैं, ऐसा दिल्ली से लेकर राज्यों तक चर्चा जोरों पर है।

Betul Politics To Win – जिले में जीत का 1, 2, 3, 4…..

0

भाजपा ने दोबारा किया कांग्रेस का सूपड़ा साफ

Betul Politics To Winबैतूल 2023 के विधानसभा चुनाव में जिले के मतदाताओं ने एक बार फिर एक ही राजनैतिक दल के सभी प्रत्याशियों को जीताने का कार्य किया है। वहीं सरकार भी जीते हुए विधायकों के दल के बनने से आम मतदाता भी खुश है कि अब क्षेत्र के विकास कार्यों में गति आएगी और कोई राजनैतिक रोढे का सामना नहीं करना पड़ेगा। 2013 में भी ऐसी ही स्थिति निर्मित हुई थी और जिले की पांचों सीटों पर भाजपा प्रत्याशी चुनाव जीते थे और सरकार भी भाजपा की भी बनी थी। इस बार भी जिले में पांचों प्रत्याशी भाजपा के जीते हैं और सरकार भी भाजपा की बन रही है। जीते हुए उम्मीदवारों में एक रोचक तथ्य सामने आया है जो इस प्रकार है।

एक बार जीती गंगा बाई उइके | Betul Politics To Win

अपने राजनैतिक जीवन का पहला विधानसभा चुनाव लड़ी श्रीमती गंगा सज्जन सिंइ उइके ने कांग्रेस के राहुल उइके को 4213 मतों से पराजित किया है। राहुल उइके का भी यह पहला चुनाव था। इस तरह से गंगा बाई पहली बार की विधायक बन गई है।

दो बार जीते दो उम्मीदवार

बैतूल सीट से निर्वाचित हुए भाजपा नेता हेमंत खंडेलवाल दूसरी बार विधायक बने हैं। 2013 में भी बड़े अंतर से निर्वाचित हुए हेमंत खंडेलवाल इस बार भी 15 हजार 533 मतों की लीड से कांग्रेस के निलय डागा को पराजित कर विधायक बने हैं। इसी तरह से आमला से भाजपा के डॉ. योगेश पंडाग्रे भी दूसरी बार विधायक निर्वाचित हो गए हैं। 2018 और 2023 दोनों ही चुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मनोज मालवे को हराया है।

तीन बार के विधायक बने चंद्रशेखर | Betul Politics To Win

मुलताई सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे को 14 हजार 842 मतों के बड़े अंतर से पराजित कर भाजपा के चंद्रशेखर देशमुख तीसरी बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। 1998 में पहली बार मासोद विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर उन्होंने नई राजनीति की शुरूआत की थी। लो प्रोफाईल में रहकर काम करने वाले चंद्रशेखर देशमुख ने 2013 के चुनाव में मुलताई विधानसभा के इतिहास में सबसे अधिक 32 हजार मतों के रिकार्ड अंतर से सुखदेव पांसे को पराजित कर दूसरी बार विधायक बनने का अवसर प्राप्त किया था। एक बार फिर 2023 के विधानसभा चुनाव में चंद्रशेखर देशमुख ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुखदेव पांसे को पराजित किया। इस तरह से वर्तमान में जीते पांच विधायकों में तीन बार चुनाव जीतने वाले विधायक हो गए हैं।

चार बार चुनाव जीते महेन्द्र सिंह

बैतूल जिले में भाजपा की ओर से सर्वाधिक बार विधानसभा चुनाव लड़ने का रिकार्ड भंैंसदेही के आदिवासी नेता महेन्द्र सिंह चौहान के नाम दर्ज हो गया है। 1998, 2003, 2008, 2013, 2018 एवं 2023 में लगातार भाजपा ने सिर्फ महेन्द्र सिंह चौहान पर भरोसा जताया और महेन्द्र सिंह चौहान ने भी समय-समय पर पार्टी की लाज रखी। 1998, 2003, 2013 और 2023 में विधायक निर्वाचित होकर वर्तमान पांच विधायकों में महेन्द्र सिंह चौहान चौथी बार जीतने वाले एक मात्र विधायक हो गए हैं। 2023 के इस विधानसभा चुनाव में उन्होंने अपने पुराने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के धरमू सिंह को 8230 वोटों से हराया है।

चोर को चोरी करना पड़ा भारी, लोगो ने युवक की खंभे से बांधकर कर दी पिटाई | देखे वीडियो

चोर को चोरी करना पड़ा भारी, लोगो ने युवक की खंभे से बांधकर कर दी पिटाई | देखे वीडियो

ये भी पढ़े – लड़के की शादी में पहुंच गई एक्स-गर्लफ्रेंड, फिर दुल्हन की चिढ़ाने के लिए की ऐसी हरकत | देखे वीडियो

Chor ki Pitai ka Video – सोशल मीडिया पर सहारनपुर से एक बेहद ही चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. यहां चोरी के शक में एक युवक को बुरी तरह पीटा गया. उसे खंभे से बांध दिया गया. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के सदर बाजार थाना क्षेत्र में लोहे की सरिया चोरी करने के संदेह में एक व्यक्ति को खंभे से बांधकर पीटा गया. यह जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी. एक अधिकारी ने बताया कि सदर बाजार थाना क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित पैरामाउंट कॉलोनी में हुई घटना का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद आरोपी अमित शर्मा को मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़े – मध्यप्रदेश के अगले मुख्यमंत्री पर फैसला होगा सोमवार को, क्या इस बार भी शिवराज होंगे उम्मीदबार,

युवक की खंभे से बांधकर पिटाई

पुलिस के मुताबिक घटना 5 दिसंबर की दोपहर की है, जब एक व्यक्ति को कथित तौर पर सरिया चुराते हुए पकड़ा गया. पुलिस ने कहा कि अमित शर्मा ने युवक को एक खंभे से बांध दिया और कथित तौर पर डंडों से उसकी पिटाई की. सहारनपुर शहर पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो का संज्ञान लेते हुए अमित शर्मा के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर हिरासत में लिया गया है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि युवत को खंभे से बांधा गया है और एक शख्स हाथों में डंडा लिए उसके पास पहुंचता है.