1581 केंद्रों पर होगा मतदान
MP Election – बैतूल – विधानसभा चुनाव के लिए कल 17 नवम्बर को जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। आज जेएच कालेज से मतदान दल सामग्री लेकर मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं मतदान केंद्रों की सुरक्षा के लिए 4500 सुरक्षाकर्मी भी आ गए थे।
जिला उपचुनाव निर्वाचन अधिकारी मकसूद अहमद ने बताया कि मतदान के लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। आज जेएच कालेज से मतदान सामग्री का वितरण कर मतदान दलों को रवाना किया गया। और शाम तक सभी दल अपने-अपने मतदान केंद्र पर पहुंच जाएंगे। जिले में 1581 मतदान केंद्र हैं। चुनाव कराने के लिए लगभग 7500 कर्मचारी ड्यूटी पर लगाए गए हैं। इनमें सेक्टर अधिकारी, जोनल अधिकारी भी शामिल है।
आकर्षण का केंद्र रहेंगे आदर्श मतदान केंद्र | MP Election
श्री अहमद ने बताया कि मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पांच-पांच आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन मतदान केंद्रों की विशेषता यह रहेगी कि यहां पर मतदाताओं को बैठने की व्यवस्था, व्यवस्थित कतार, पानी पिलाने के लिए कर्मचारी मौजूद रहेंगे। इन मतदान केंद्रों को डेकोरेट किया गया है। और यहां पर ड्यूटी पर लगे कर्मचारी मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।
- ये खबर भी पढ़िए : – Benefits of Cobra Pose – जाने भुजंगासन करने के क्या हैं लाभ
444 संवेदनशील हैं मतदान केंद्र
जिले में 444 संवेदनशील मतदान केंद्र है। इन चिन्हित मतदान केंद्रों पर निर्वाचन अधिकारियों सहित सुरक्षा बलों की पैनी नजर रहेगी। यहां पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा जिले में 81 मतदान केंद्र ऐसे हैं जो नेटवर्क विहीन क्षेत्र की श्रेणी में रखे गए हैं यहां पर नेटवर्क नहीं होने के कारण रनअप रहेंगे। और यह रनअप समय-समय पर नेटवर्क क्षेत्र में आकर मतदान की स्थिति को लेकर अपडेट कराएंगे।
शांतिपूर्वक मतदान कराने तैनात होंगे 4500 से अधिक सुरक्षाकर्मी | MP Election
बैतूल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 के मतदान दिनांक 17 नवंबर 2023 को होना है जिला बैतूल में पांच विधानसभा आमला130, मुलताई 129, भैंसदेही133, बैतूल 131, घोड़ाडोंगरी 132 में शांतिपूर्वक मतदान कराए जाने के लिए सीमांत प्रदेश एवं जिले में विभिन्न अंतरराज्य एवं अंतरजिला चेक पोस्ट लगाए गए हैं जिसमें महाराष्ट्र प्रांत के अमरावती जिले से लगे सीमावर्ती क्षेत्रों में 09 जांच नाका लगाए गए हैं तथा अंतर जिला नाका में 06 जिसमें छिंदवाड़ा ,पांढुर्णा, नर्मदा पुरम, हरदा, खंडवा से लगे सीमा क्षेत्र में स्थापित किए गए हैं।
जिले में बाहर से प्राप्त बाल में कर्नाटक का होमगार्ड 14 00, एसएपी एवं आरपीएसएफ की 13 कंपनियां में लगभग 1300 का बल लगाया गया है, पीटीएस भोरी , पचमढ़ी से 161 का बल , होमगार्ड का 194 लोकल जिला बल 600 एवं विशेष पुलिस अधिकारी लगाए गए हैं, इसके अतिरिक्त विशेष पुलिस अधिकारी के रूप में 1581बूथो पर बैतूल जिले का फॉरेस्ट विभाग, चतुर्थ श्रेणी, पूर्व सैनिक संगठन एवम कोटवारों का बल लगाया गया है। 177 पुलिस सेक्टर मोबाइल लगाई गई हैं, जो लगातार सेक्टर में भ्रमण कर कानून व्यवस्था बनाएगी। जिले की संपूर्ण चुनाव व्यवस्था का नोडल अधिकारी पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल श्रीमती कमला जोशी द्वारा संपन्न कराया जा रहा है।
- ये खबर भी पढ़िए : – Chicken Biryani In 2001 – 23 साल पहले इतने कम दाम में मिलती थी बिरयानी