HometrendingChicken Biryani In 2001 - 23 साल पहले इतने कम दाम में...

Chicken Biryani In 2001 – 23 साल पहले इतने कम दाम में मिलती थी बिरयानी 

रेस्टोरेंट का पुराना मेनू कार्ड हुआ वायरल 

Chicken Biryani In 2001इन दिनों सोशल मीडिया पर 2001 के एक रेस्टोरेंट के मेन्यू कार्ड की तस्वीर वायरल हो रही है। इस मेन्यू कार्ड में उस समय के खाने-पीने की चीजों के रेट्स देखकर 90 के दशक में जवानी जीने वाले लोगों की यादें ताजा हो गई हैं। चिकन बिरयानी की कीमत सिर्फ 30 रुपये, मटन बिरयानी की कीमत 32 रुपये और पनीर बटर मसाला की कीमत सिर्फ 24 रुपये थी। आज के समय में इन खाने-पीने की चीजों के रेट्स काफी बढ़ गए हैं। इस मेन्यू कार्ड को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स काफी हैरान हैं। 

नॉन वेज के दाम हैरान करने वाले | Chicken Biryani In 2001 

जहाँ आज के समय में हर चीज के दाम आसमान छू रहे हैं ऐसे में कुछ लोग हैं जो बताते हैं कि उनके समय में महंगाई काफी कम थी। ये सच भी है इस बात की पुष्टि इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक पोस्ट ने कर दी। मेनू कार्ड के वायरल होने के बाद कुछ यूजर्स का कहना है कि आज के समय में इन रेट्स को देखकर यकीन नहीं होता कि ये रेट्स कभी सही थे। एक अन्य यूजर ने महंगाई का कारण बताते हुए कहा, “उस समय के 7 रुपये के एग रोल आज 70 रुपये के हो गये हैं.”

A menu card of 2001 Restaurant.
byu/mbw_meme inIndiaSpeaks

वायरल हुआ मेनू कार्ड | Chicken Biryani In 2001 

इस मेनू कार्ड को सोशल मीडिया प्लेटफार्म रेड्डिट पर शेयर किया गया है।  जो की वर्ष 2001 का है। यह मेन्यू कार्ड उस समय की याद दिलाता है जब खाने-पीने की चीजें काफी सस्ती थीं. पोस्ट पर कई सारे लोगों ने प्रतिक्रिया भी दी। 

Source – Internet     
RELATED ARTICLES

Most Popular