5 घंटे से नेशनल हाईवे पर दोनों ओर लगा जाम, डायर्वट किया मार्ग
बैतूल(Bhopal Nagpur Highway) – बैतूल-नागपुर एनएच पर एक परचुन और लोहे से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में बरेठा घाट पर दोनों ओर जाम लग गया है। ट्रक को हटाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
शाहपुर एसडीओपी एचएल शर्मा ने बताया कि सोमवार को जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर सोमवार प्रात: साढ़े 8 बजे बैतूल-भोपाल नेशनल हाईवे पर बरेठा घाट पर दिल्ली से अमरावती जा रहा ट्रक क्रमांक एचआर 38 एए 3751 का संतुलन बिगडऩे के कारण ट्रक चालक से अनियंत्रित हो गया और बरेठा घाट के नीचे संकरी पुलिया पर पलट गया।
बरेठा घाट पर लगा जाम(Bhopal Nagpur Highway)
ट्रक में परर्चुन और लोहे के पाइप भरे हुए थे। पुलिया संकरी होने के कारण नेशनल हाईवे बंद हो गया है और दोनों ओर जाम लगना प्रारंभ हो गया था। घटना की जानकारी लगते ही शाहपुर पुलिस थाने से टीम मौके पर पहुंची और ट्रक को सडक़ से एक ओर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक ट्रक को हटाने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन सफलता नहीं मिल पाई थी।
Also Read – देखें Video – मगरमच्छ ने किया कुत्ते पर हमला, लेकिन आखिर में पलट गया खेल
मार्ग को किया डायर्वट
नेशनल हाईवे बंद होने के कारण मार्ग को डायर्वट किया गया है। बैतूल से भोपाल जाने वाले वाहनों को रानीपुर मार्ग से निकाला जा रहा है। वहीं भोपाल से बैतूल आने वाले वाहनों को भी रानीपुर मार्ग से ही बैतूल भेजा रहा है। इससे वाहन चालकों को करीब 10 किलोमीटर से भी अधिक का मार्ग तय करना पड़ रहा है।
Also Read – Shivraj Digvijay Photo – शिवराज दिग्विजय की फोटो पर कैलाश विजयवर्गीय का बयान, कह दिया दोनों….
ट्रक हटाने किए जा रहे प्रयास(Bhopal Nagpur Highway)
श्री शर्मा ने बताया कि बैतूल से खाली ट्रक बुलवाया गया है। उसमें ट्रक का सामान लोहे के पाइप और परर्चुन लोड कराए जा रहे हैं। जगह कम होने से दिक्कत आ रही है। जैसे ही ट्रक का सामान का सामान खाली होगा। ट्रक को क्रेन की मदद से सडक़ के बीच हटा दिया गया है। क्रेन भी बुलवा ली गई है। उन्होंने बताया कि इस कार्य में करीब दो घंटे का समय और लगेगा। उन्होंने बताया कि करीब 3 बजे यातायात बहाल हो सकेगा।