HometrendingShivraj Digvijay Photo - शिवराज दिग्विजय की फोटो पर कैलाश विजयवर्गीय का...

Shivraj Digvijay Photo – शिवराज दिग्विजय की फोटो पर कैलाश विजयवर्गीय का बयान, कह दिया दोनों….   

Shivraj Digvijay Photoसोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की एक तस्वीर वायरल हुई जिसमे वे साथ बैठे हुए हैं। दरअसल शनिवार को दोनों की स्टेट हैंगर पर मुलाकात हुई। तस्वीर के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही सियासी गलियारों में इसे लेकर हलचल मच गई। अब दो धुर विरोधी दिग्गज नेताओं की काफी देर तक हुई इस मुलाकात को जहां कुछ लोग एक सामान्य शिष्टाचार मुलाकात मान रहे हैं तो कई मजाकिया अंदाज में कमेंट कर रहे हैं। इस मामले में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी चुटकी ली और कहा कि मैंने भी दोनों का यह फोटो आज ही देखी है। मैं पता करता हूं, दोनों ही ‘गुरु’ हैं।

Also Read – Nepal Plane Crash – नेपाल में बड़ा विमान हादसा, 42 की मौत, मौजूद थे 72 लोग  

दरअसल विजयवर्गीय इंदौर में दोपहर को पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे। जब उनसे पूछा गया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का स्टेट हैंगर पर बैठकर बातचीत करने का फोटो वायरल हुआ है। इस पर उन्होंने कहा कि मैंने भी थोड़ी देर पहले उसे देखा। मैं देख रहा था कि पुराना फोटो है या अभी का है। फिर सोशल मीडिया से ही पता चला कि यह फोटो अभी का है। जब उनसे इस मुलाकात के मायने पूछे गए तो उन्होंने हंसकर कहा कि मैं दोनों से बात करूंगा, वे दोनों ही गुरु हैं।

Source – Internet 

RELATED ARTICLES

Most Popular