Magarmach Aur Dog Ka Video – सोशल मीडिया पर यूँ तो कई वीडियो वायरल होते रहते हैं जो काफी हैरान करने वाले होते हैं। कई बार हमने जंगल से वायरल हुए कई वीडियो देखें जिनमे एक जानवर दूसरे जानवर का शिकार करता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की किस तरह के खूंखार मगरमच्छ कुत्ते का शिकार करने का मन बना लेता और पानी से निकल कर कुत्ते पर झपट्टा भी मारता है लेकिन कुत्ता कैसे न कैसे बच ही जाता है।
वीडियो उड़ा देगा होश(Magarmach Aur Dog Ka Video)
सोशल मीडिया की दुनिया में एक ऐसे ही खतरनाक शिकारी मगरमच्छ का वीडियो हर तरफ छाया हुआ है. इसमें देख सकते हैं कि मगरमच्छ शिकार की तलाश में पानी के भीतर छिपकर बैठा है. इधर थोड़ी ही देर बाद एक डॉगी पानी में कूद गया और खूब मस्ती में उछल-कूद करने लगा. उधर छिपकर बैठे मगरमच्छ ने तुरंत हमला कर दिया.
Also Read – देखें Video – शिक्षक था नशे में धुत्त, बच्चे करते रहे इंतजार
देख सकते हैं कि डॉगी के करीब पहुंचते ही विशालकाय शिकारी ने जैसे मुंह खोला कर दिया डॉगी पर हमला. हैरानी की बात है किस्मत से डॉगी बाल-बाल मगरमच्छ के जबड़े से बच निकला. मगर अगले सेकंड फ्रेम में जो कुछ दिखाई दिया किसी को भी चौंकाने के लिए काफी है.
बाल बाल बचा कुत्ता(Magarmach Aur Dog Ka Video)
दरअसल मगरमच्छ से बचने के बाद जैसे ही डॉगी पानी से बाहर निकलने की कोशिश करने लगा, पूरा खेल पलट गया. बेचारा फिसलकर एक बार फिर मगरमच्छ के करीब जा पहुंचा. डॉगी को अपने करीब देखकर उसने अबकी बार पूरी ताकत से हमला किया. मगर किस्मत एक बार फिर डॉगी के साथ रही और किसी तरह बचकर बाहर निकल आता है.
Also Read – MP Board Exam – बोर्ड परीक्षाओं को लेकर नई तैयारी, टाइम टेबल और गाइडलाइन पर नया अपडेट
मगरमच्छ और डॉगी का ये हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है. इसे इंस्टाग्राम पर beautiful_post_4u नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है. वीडियो पर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं.