Optical Illusion Challenge – आपको दिखा क्या चट्टानों के बीच खूंखार जानवर, नहीं ढूंढ पा रहे लोग 

Optical Illusion ChallengeOptical Illusion एक ऐसा चैलेंज है जिसके बारे में आज हर कोई जानता है हर कोई वाकिफ है। जब इस तरह के चैलेंज इंटरनेट पर वायरल होते हैं तो लोग इन्हे हल करने में लोगों की होड़ लग जाती है। दरअसल Optical Illusion में एक इस तरह की तस्वीर सभी के सामने रखी जाती है जिसमे तस्वीर के अंदर कुछ ऐसा होता है जो होता तो आँखों के सामने है लेकिन नजर से छिप जाता है। अब हम आपको बताते है की इन दिनों एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है जिसमे देखा जा सकता है की चट्टान नजर आ रही हैं और वही आस पास बड़े बड़े पत्थर हैं। वायरल हो रहे इस चैलेंज में चट्टानों के बीच छिपे जानवर को ढूंढ कर निकालना है।  

Also Read –Shivraj Digvijay Photo – शिवराज दिग्विजय की फोटो पर कैलाश विजयवर्गीय का बयान, कह दिया दोनों….  

क्या आपको नजर आया जानवर? 

सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले एक ऑप्टिकल इल्यूजन में आपको एक जानवर को खोजना है जो इन चट्टानों के बीच में कहीं छुपा हुआ है. यह एक ऐसा जानवर है जो भारत में नहीं पाया जाता, इस जानवर का नाम आपने शायद ही पहले कभी सुना हो. यह एक बड़ी बिल्ली (Big Cat) की प्रजाति में आती है और इसका नाम कॉगर (Cougar) है. यह जानवर न सिर्फ चीता, तेंदुआ, शेर की तरह खूंखार होते हैं बल्कि हमला करने में बिल्कुल भी समय नहीं लगाते. यह अमेरिकी देशों में पाए जाते हैं. इसके स्किन का कलर भी मटमैला यानी चट्टानों से मिलता-जुलता है.

Also Read – Tata Punch CNG – Tata Motors का ये दाव पड़ेगा Maruti पर भारी, मिलेंगे शानदार फीचर और दमदार माइलेज

8 सेकंड में पूरा करें चैलेंज 

यही वजह है कि इन चट्टानों के बीच में यह जानवर छिपा हुआ है और आसानी से किसी को नहीं दिखाई दे रहा. अगर आपको इस जानवर को खोजना है तो अपनी ऑब्जर्वेशन स्किल का अच्छे से यूज करना चाहिए क्योंकि यह ठीक आपके आंखों के सामने है.

अगर आपको अभी तक खूंखार जानवर कॉगर नहीं दिखा तो हम आपको एक हिंट देते हैं. तस्वीर के बिल्कुल सेंटर पर नजर दौड़ाएं और अगर फिर भी न दिखे तो सेंटर के निचले वाले हिस्से पर देखें. क्या आपको वह जानवर नजर आया? इस ऑप्टिकल इल्यूजन इमेज में जानवर को खोजने के लिए आपको सिर्फ 8 सेकंड का समय दिया गया है. अगर इस 8 सेकंड में आपने जानवर को खोज लिया तो आप एक जीनियस कहलाएंगे. जिन लोगों को अब तक यह जानवर नहीं दिखा वह नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं.

Source – Internet 

Leave a Comment