शाहपुर थाने में पहुंचे दोनों पक्ष
बैतूल- Nagar Parishad – शाहपुर नगर परिषद अध्यक्ष के साथ विवाद होने का मामला सामने आया है। कबाड़ी का कार्य करने वाले एक व्यक्ति ने नगर परिषद अध्यक्ष रोहित विक्की नायक की कालर पकड़कर झूमाझटकी की। उनके साथ एक युवक की भी जमकर पिटाई कर दी गई। इस घटना से नाराज समर्थकों ने कबाड़ी के साथ भी पिटाई कर दी। दोनों पक्ष पुलिस थाने पहुंचे हैं।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक आज लगभग 11 बजे शाहपुर नगर परिषद के अध्यक्ष रोहित विक्की नायक अपने साथी अनिल उइके के साथ स्टाफ क्वार्टर से नगर परिषद कार्यालय पैदल जा रहे थे। इसी दौरान अम्बेडकर मूर्ति के पास कबाड़ी का कार्य करने वाला राम मोहन पटवा उनको मिला। श्री पटवा ने विक्की नायक से पूछा की वार्डों में जो कार्य हो रहे हैं किस तरह के होंगे और किसके अनुसार होंगे। श्री नायक ने पटवा को जवाब दिया कि वार्डों के कार्य पार्षदों के अनुसार होंगे। श्री पटवा ने कहा कि वार्डों के कार्य वार्ड वासियों के हिसाब से होना चाहिए इसी बात को लेकर विवाद की स्थिति हो गई। इसी बात को लेकर श्री पटवा नाराज हो गए और उन्होंने नगर परिषद अध्यक्ष विक्की नायक की कालर पकड़ ली। इसके अलावा झूमाझटकी होने लगी। विक्की नायक के साथ आ रहे युवक अनिल उइके ने बीच बचाव की कोशिश की तो अनिल उइके के पिटाई कर दी गई।
विक्की नायक के साथ विवाद और अनिल उइके की पिटाई की जानकारी मिलने पर श्री नायक के समर्थक राममोहन पटवा के घर पहुंच गए और उनकी पिटाई कर दी। घटना के बाद दोनों पक्ष पुलिस थाने पहुंचे है इनके साथ निर्दलीय महिला पार्षद और अन्य समर्थक भी नायक के पक्ष में थाने पहुंचने की खबर है। शाहपुर थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर एनके पाल ने बताया कि दोनों पक्ष थाने पहुंचे हैं। घटना के संबंध में उनसे बातचीत हो रही है। घटना की जानकारी मिलने पर प्रभारी एसडीओपी पल्लवी गौर भी शाहपुर पहुंच गई है। समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था।