MP Teachers Recruitment – प्रदेश में इस समय भर्ती परीक्षाओं का दौर चल रहा है ऐसे में फ़िलहाल हर आयोग द्वारा अपने अपने क्षेत्र की भर्ती परीक्षाओं की रूल बुक जारी की गई है। अगर हम बात करें तो आने वाले समय में स्कूल शिक्षा और जनजातीय कार्य विभाग के स्कूलों में उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा((Higher Secondary Teacher Eligibility Test)) होनी है जिसके लिए भी रूल बुक जारी की गई है। जिसमे परीक्षा से जुड़े कुछ नए नियमों के बारे में बताया गया है। इसके तहत अब परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स की निगेटिव मार्किंग का प्रावधान किया गया। इसके तहत चार प्रश्नों के गलत उत्तर पर एक सही सवाल के जवाब का एक नंबर काटा जाएगा। इस परीक्षा में पूछा जाने वाला हर सवाल एक नंबर का होगा।
नक़ल केस को लेकर नियम
यह परीक्षा ऑनलाइन होगी। परीक्षा में यदि कोई इशारा या कानाफूसी करता है या अन्य परीक्षार्थी से किसी भी तरह से कॉन्टैक्ट करता है, तो भी नकल का मामला (UFM) बनाया जाएगा। इसके अलावा चिल्लाने, बोलने पर भी नकल का मामला बन सकता है।
ये भी पढ़िए – दमदार अंदाज में आई Bajaj Platina, अपने स्पोर्टी लुक से सबको किया दीवाना
इस तारीख से भरे जाएंगे फॉर्म, मार्च में होगी परीक्षा(MP Teachers Recruitment)
उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के फॉर्म 12 जनवरी से भरे जाएंगे। आवेदन ऑनलाइन करना होंगे। आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 जनवरी तय की गई है। इसमें संशोधन 12 जनवरी से लेकर 1 फरवरी तक किए जा सकेंगे। यह परीक्षा 1 मार्च से शुरू हो जाएगी। परीक्षा रोजाना दो पालियों में होगी।
परीक्षा की वैधता रहेगी आजीवन
इस शिक्षक पात्रता परीक्षा की वैधता आजीवन रहेगी। 2018 और इसके बाद आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए यह लागू होगी। इसका मतलब यह है कि 2018 या इसके बाद शिक्षक पात्रता परीक्षा में क्वालिफाई अभ्यर्थियों को फिर से पात्रता परीक्षा नहीं देना होगी। शिक्षकों के खाली पदों की नियुक्ति के लिए विभाग द्वारा शिक्षक चयन परीक्षा होगी। इसमें क्वालिफाई अभ्यर्थी को शामिल होना होगा।
ये भी पढ़िए – देखें वीडियो – अरे ये क्या दबे पांव गाय के पास पहुंचा तेंदुआ फिर जो आगे हुआ हैरान करने वाला है
प्रश्न-पत्र के विषय में कर सकते हैं आपत्ति(MP Teachers Recruitment)
परीक्षा के बाद अभ्यर्थी प्रश्न-पत्र के विषय में आपत्ति कर सकते हैं। सब्जेक्ट एक्सपर्ट इनकी जांच करेंगे। सात पॉइंट्स के आधार पर सवाल निरस्त किए जा सकते हैं। ये पॉइंट्स इस प्रकार रहेंगे…
- सवालों की संरचना गलत होना।
- उत्तर के रूप में दिए गए ऑप्शन में से एक से अधिक ऑप्शन सही हों।
- कोई भी ऑप्शन सही न हो।
- क्वेश्चन पेपर के किसी प्रश्न में इंग्लिश और हिंदी अनुवाद में भिन्नता हो, जिसके कारण दोनों के अलग अर्थ निकलते हों और सही उत्तर नहीं होता हो।
- कोई प्रिंटिंग मिस्टेक हुई हो, जिससे सही उत्तर नहीं मिलता हो या एक से अधिक ऑप्शन सही हों।
- अन्य कोई कारण, जिसे विषय विशेषज्ञ समिति द्वारा सही माना जाए।
- एक्सपर्ट कमेटी की अनुशंसा के मुताबिक ऐसे निरस्त किए गए प्रश्नों के लिए मिले अंकों के अनुपात में बोर्ड अंक प्रदान करता है।
ये भी पढ़िए – नए साल में ये बड़े बदलाव करने की तैयारी में सरकार, जाने आपके जीवन पर पड़ेगा कितना असर
150 अंकों का होगा पेपर
पात्रता परीक्षा में 150 अंकों का एक प्रश्न पत्र होगा। परीक्षा का समय 2.30 घंटे रहेगा। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। हर प्रश्न एक नंबर का होगा। प्रति चार प्रश्नों के गलत उत्तर पर एक नंबर काटा जाएगा। प्रश्न पत्र के दो भाग होंगे। भाग A सभी के लिए अनिवार्य होगा। भाग B के तहत शामिल विषयों में से किसी एक विषय का चयन करना होगा। भाग A 30 और भाग B 120 नंबर का होगा। इस ग्रुप में 16 विषय रहेंगे, जिसमें से अभ्यर्थी को अपने पीजी विषय में ही परीक्षा में शामिल होगा।
ये होंगे 16 सब्जेक्ट(MP Teachers Recruitment)
हिंदी, इंग्लिश, उर्दू, संस्कृत, मैथ्स, फिजिक्स, बायोलॉजी, केमिस्ट्री, होम साइंस, कॉमर्स, हिस्ट्री, जियोग्राफी, इकोनॉमिक्स, एग्रीकल्चर, सोशियोलॉजी, पॉलिटिकल साइंस।