HometrendingTruck Driver Ka Video - हैवी ड्राइवर का जवाब नहीं, पुल की...

Truck Driver Ka Video – हैवी ड्राइवर का जवाब नहीं, पुल की हालत देख दबा लेंगे दांतो तले उंगलियां  

Truck Driver Ka Videoइंटरनेट पर एक शब्द काफी ट्रेंड करता है और वो है हैवी ड्राइवर ऐसे में अब हम कैसे कहें की कोई हैवी ड्राइवर है। जब किसी शख्स का गाडी चलाने का अंदाज एक दम जुदा हो या फिर एक दम ही निराला हो उस स्थिति में हम उसे हैवी ड्राइवर कहते हैं। भाई अब ये तो हो गई हैवी ड्राइवर की परिभाषा पर क्या हैवी ड्राइवर सच में होते हैं? तो भाईसाहब आप इस बात का अंदाजा इस वायरल हो रहे वीडियो को देख कर लगा सकते हैं। तो चलिए पहले तो आप ये वीडियो देखिए…. 

Truck Driver Ka Video – हैवी ड्राइवर का जवाब नहीं  

ऊपर वीडियो देख कर तो आपके दिमाग में हैवी ड्राइवर को लेकर एक अच्छी भूमिका बन गई होगी, ये ड्राइवर भाईसाहब ने जिस तरह अपना भारी भरकम ट्रक इस नाजुक से पुल पर चढ़ाया है और बड़ी सावधानी से निकाल दिया।वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे ट्रक ड्राइवर सकरे और खतरनाक पुल से नदी पार कर रहा है. शुरुआत में लगता है कि, शायद अगले ही पल कुछ अनहोनी हो सकती है, जिसका जिम्मेदार ट्रक चला रहा हैवी ड्राइवर ही है, लेकिन अगले ही पल देखने को मिलता है कि, ट्रक ड्राइवर बड़ी ही आसानी से खतरनाक पुल को पार कर लेता है.

Truck Driver Ka Video – हैवी ड्राइवर का जवाब नहीं

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को @TheFigen_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जो लोगों के पैरों तले जमीन खिसका रहा है. वीडियो को अब तक 41 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि एक हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो को  देखकर यूजर्स तरह-तरह के अजीबोगरीब रिएक्शन दे रहे हैं. 

Source – Internet 

RELATED ARTICLES

Most Popular