HometrendingTendue Aur Gaye Ka Video - अरे ये क्या दबे पांव गाय...

Tendue Aur Gaye Ka Video – अरे ये क्या दबे पांव गाय के पास पहुंचा तेंदुआ फिर जो आगे हुआ हैरान करने वाला है 

Tendue Aur Gaye Ka Videoजंगल से जुड़े कई वीडियो अक्सर इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं ऐसे में इनमे कुछ वीडियो तो काफी साधारण होते हैं लेकिन इनमे कुछ काफी खतरनाक और हैरान करने वाले  होते हैं ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल  हो रहा  है जिसमे देखा जा सकता है की एक तेंदुआ दबे पांव घांस चार रही गाय के पास पहुँचता है इसमें सबसे ज्यादा हैरान करने वाली  बात ये है की तेंदुआ गाय को बिना कुछ नुक्सान पहुंचाए वहां से आगे निकल है। 

ये भी पढ़िए – नए साल में ये बड़े बदलाव करने की तैयारी में सरकार, जाने आपके जीवन पर पड़ेगा कितना असर

गाय ने नहीं दिया ध्यान(Tendue Aur Gaye Ka Video) 

दरअसल इस वीडियो को एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें दिख रहा है कि शाम का समय है और एक गाय सड़क के किनारे घास चर रही थी. हैरानी की बात यह है कि वहां एक तेंदुआ चुपके से पीछे पहुंच गया. तेंदुए के पहुंचने के बाद भी गाय ने उसको नहीं देखा.

दुम दबा कर भागा तेंदुआ(Tendue Aur Gaye Ka Video

वीडियो में दिख रहा है कि दोनों के ऊपर सामने से तेज लाइट भी पड़ रही है. अब यह लाइट या तो किसी गाड़ी की हो सकती है या किसी अन्य चीज की हो सकती है. तेंदुआ गाय को बिना नुकसान पहुंचाए हुए चुपके से ऐसे निकल गया जैसे कोई कुत्ता अपनी दुम दबाकर भाग रहा हो.

ये भी पढ़िए – Optical Illusion – जिराफ के बीच सांप ढूंढ़ने का चैलेंज, आपको दिखा क्या, 15 सेकेंड का है समय     

जब तेंदुआ आगे से निकला तो गाय ने उसे जाते हुए देख लिया. एक बार तो उसके कान खड़े हुए लेकिन तब तक तेंदुआ काफी आगे निकल चुका था और गाय फिर दोबारा घास को चरने लगी. इसका वीडियो जैसे ही वायरल हुआ तो लोग पूछने लगे कि तेंदुआ चुपचाप कैसे निकल गया.

Source – Internet 

RELATED ARTICLES

Most Popular