HometrendingNew Year New Rule - नए साल में ये बड़े बदलाव करने...

New Year New Rule – नए साल में ये बड़े बदलाव करने की तैयारी में सरकार, जाने आपके जीवन पर पड़ेगा कितना असर 

New Year New Ruleबस कुछ ही दिनों में साल बदलने वाला है और ये साल कई बदलाव लेकर  आने वाला है जिसके तैयारी सरकार ने भी कर ली है। कुछ चीज़ें ऐसी हैं जिनसे जुड़े बदलाव आने वाले समय के लिए काफी बेहतर हो सकते हैं। आने वाले समय में कई ऐसे क्षेत्र जैसे  बैंक, टेक, कृषि, व्यवसाय व अन्य बहुत सी जीचो के लिए अलग अलग नए नियम 1 जनवरी 2023 से लागू किए जाएगे  

मोबाइल फ़ोन में बदलाव(New Year New Rule

इसके सभी मोबाइल फोन कंपनियों को भारत में बनने वाले प्रत्येक हैंडसेट के IMEI नंबर को Indian Counterfeited Device Restriction portalपर रजिस्टर करना होगा।  इसके अलावा यह नियम आयात किए स्मार्टफोन के साथ-साथ जैसे टॉप-एंड आईफोन, सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन पर भी लागू होगा।

टीवी चैनल में बदलाव 

 भारत मे जारी किए जाने वाले ज्यादातर टीवी चैनल्स अपनी मनमानी से दर्शको को चीजे दिखाते है, ऐसे मे अभी हाल ही मे एक नया नियम चैनल्स वालो के लिए भी जारी किया जाने वाला है, जिसमे टीवी चैनल्स को हर दिन आधे घंटे टेलीकास्ट करना होगा ‘देशहित कांटेंट’ केन्द्र सरकार की नई गाइडलाइन।

व्यापारियों को लेकर नियम(New Year New Rule

 जिन व्यापारियो का सलाना टर्नओवर 5 करोड रुपये से ज्यादा है उनके लिए सरकार द्वारा नए नियम जारी किए गए है, ऐसे मे उनके लिए E Invoice बनाना जरुरी हो जाएगा। पहले इसकी सीमा 20 करोड रुपये थी पर अब इसमे बदलाव 1 जनवरी से होगा।

बैंक से जुड़े बदलाव 

HDFC के नए नियम जारी किए जाने वाले है, ऐसे मे 1 जनवरी 2023 से क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड प्वाइंट पर बदलाव होने वाले है। ऐसे मे SBI बैंक द्वारा जारी किए जाने वाले मर्चेंट फीस 0 रुपये कर दिया है

Source – Internet 

RELATED ARTICLES

Most Popular