King Cobra ko pilaya pani : देखा नहीं होगा इतना बड़ा कोबरा, खतरनाक कोबरा ने बॉटल से पिया पानी

By
On:
Follow Us

इंटरनेट की दुनिया मे कब क्या वायरल हो जाए इसका कोई अंदाजा नहीं है कई बार ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जिन्हे देख कर अच्छे अच्छो के पसीने छूट जाएं। साँपो के वीडियो को काफी लोग देखना पसंद करते हैं। जिसमे अगर वीडियो किंग कोबरा का हो तो इसे हर कोई देखना चाहता है।

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जम कर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक विशाल काय कोबरा भीषण गर्मी मे प्यास से तड़प रहा है जिसे एक शख्स बॉटल से पानी पिलाता है और ये सब कुछ वीडियो मे कैद हो जाता है।

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक काफी लंबा किंग कोबरा जमीन पर बैठा नज़र आ रहा है. एक शख्स ने अपने हाथों से उसका पीछे का हिस्सा पकड़ रखा है. वहीं, दूसरी तरफ एक शख्स हाथ में पानी की बोतल लिए किंग कोबरा के पास आ रहा है, ताकि उसे पानी पिला सके. किंग कोबरा शांति से पानी पीता है. लेकिन शख्स घबराया सा होता है. वहीं कुछ लोग किंग कोबरा का पानी पीते हुए वीडियो भी बना रहे हैं.

Source – Internet

Leave a Comment