Hair Solution: दादी नानी के देशी निस्खे अपनाकर रखे अपने बालो का ख्याल बस चायपत्ती के थोड़े इस्तेमाल से बाल हो सकते है चमकदार

Hair Solution: भारतीय किचन में कुछ मिले ना मिले लेकिन चाय पत्ती जरूर मिल जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि किचन में मौजूद चायपत्ती स्किन और बाल दोनों के लिए कमाल कर सकती है। ये एक ऐसा इंग्रेडिएंट है जो बालों के लिए बेहद इफेक्टिव है। हेयर प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। ये झड़ते बालों को रोकने के साथ ही सफेद होने से रोकने में मदद करती है। इसके अलावा ये हेयर ग्रोथ को बूस्ट करने में भी मदद करती है। यहां जानिए कि कैसे आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Hair Solution:

दादी नानी के देशी निस्खे अपनाकर रखे अपने बालो का ख्याल Take care of your hair by adopting grandmother’s home remedies

Hair Solution:

Hair Solution: दादी नानी के देशी निस्खे अपनाकर रखे अपने बालो का ख्याल बस चायपत्ती के थोड़े इस्तेमाल से बाल हो सकते है चमकदार

काले बालों के लिए for black hair

पिसी हुई कॉफी बालों को गहरा भूरा रंग करने में मदद करती है।हालांकि लंबे समय तक इस रंग को बनाए रखने के लिए आप चाय के साथ कॉफी मिला सकते हैं। आपको बस तीन ब्लैक टी बैग्स को तीन कप पानी में उबालना है। फिर इसमें तीन बड़े चम्मच इंस्टेंट कॉफी मिलाएं। कुछ देर उबालें और फिर ठंडा हो जाए, तो ब्रश या हेयर कलर एप्लीकेटर लें और इस मिश्रण को अपने बालों पर लगाएं। कुछ देर लगा रहने के बाद बालों को वॉश करें।

स्कैल्प पर खुजली itchy scalp

बस चायपत्ती के थोड़े इस्तेमाल से बाल हो सकते है चमकदार Hair can become shiny with just a little use of tea leaves

Hair Solution:

Hair Solution:

डैंड्रफ के कारण स्कैल्प पर खुजली होती है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए चायपत्ती के पानी से बालों को रिंस करें। इसके लिए पानी को गर्म करें और फिर इसमें चाय पत्ती के साथ लेमन ग्रास और तुलसी डालें। अच्छे जब उबल जाए तो इसे ठंडा करें और फिर इसमें नींबू का रस डालें अच्छी तरह मिलाएं और फिर बालों पर इसे लगाएं। कुछ देर लगा रहने के बाद बालों को वॉश करें।

Hair Solution:

Hair Solution:

बेजान रुखे बालों के लिए for dull hair

बेजान रुखे बालों से छुटकारा पाने के लिए आप इसकी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए चाप पचत्ती के साथ एलोवेरा को मिक्स करना है। ऐसा करने के लिए चायपत्ती के पानी को ठंडा करें और फिर इसमें एलोवेरा का जेल मिक्स करें। इसको बालों पर कुछ देर के लिए लगाएं और फिर ऐसे ही छोड़ दें। कुछ देर बाद वॉश करें।

Leave a Comment