Betul Ke Kisaano Ke liye badi khabar : किसान की बोरे में लाई गई उपज की भी होगी नीलामी,मंडी प्रबंधन ने दिया आश्वासन

बैतूल-Betul Ke Kisaano Ke liye badi khabar -कृषि उपज मंडी में बनाई गई नई व्यवस्था में ट्रॉली में खुली उपज लाने पर ही नीलामी की व्यवस्था लागू की गई है। इस व्यवस्था को लेकर हो रहे विरोध को लेकर मंडी प्रबंधन द्वारा तय किया गया है कि यदि कोई छोटा किसान कम उपज होने से बोरे में भी लाता है तो उसकी नीलामी भी की जाएगी। उसे भी वापस होने की जरुरत नहीं पड़ेगी। मंडी प्रबंधन ने छोटे-बड़े सभी किसानों की उपज की नीलामी करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई है।

अभी तक मंडी में किसान अपनी उपज लाते थे और शेड और परिसर में उनके ढेर लगाते थे। इन ढेरों पर व्यापारी और मंडी कर्मचारी पहुंचते थे। वे बोली लगाते थे और फिर उपज नीलाम होती थी। हाल ही में मंडी प्रबंधन ने बैठक में सभी की सहमति से यह निर्णय लिया था कि प्रदेश की अन्य मंडियों की तरह बडोरा मंडी में भी ट्रॉली में खुले में लाए गए अनाज की ही नीलामी की जाएगी। यह निर्णय लागू भी कर दिया है। एक-दो दिन इसी व्यवस्था के तहत अनाज की नीलामी भी हुई।

कृषि उपज मंडी बडोरा की भारसाधक अधिकार एवं एसडीएम बैतूल रीता डेहरिया ने बताया कि मंडी में किसानों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं होगी । छोटे किसान अगर बोरे में उपज ला रहे हैं तो उसकी भी नीलामी कराई जाएगी ।

Leave a Comment