HometrendingCM Shivraj Singh Chauhan - बैतूल आएंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

CM Shivraj Singh Chauhan – बैतूल आएंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

CM Shivraj Singh Chauhan – बैतूल – प्रदेश सरकार की विकास योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए चल रही विकास यात्रा में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का 19 फरवरी को बैतूल जिले में आगमन प्रस्तावित है। प्रशासनिक स्तर पर उनके आगमन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं।

हालांकि उनके आगमन का आधिकारिक कार्यक्रम अभी नहीं आया है। बताया जा रहा है कि बैतूल और शाहपुर में प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासन ने स्थल चयन कर लिए हैं।

कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने भी उनके प्रस्तावित दौरे की पुष्टि करते हुए बताया कि तीन दिन पहले मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे की सूचना मिली थी लेकिन अभी यह तय नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री अगर बैतूल जिले में आते हैं तो वह विकास यात्रा में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री के 19 फरवरी को प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बैतूल एसडीएम केसी परते ने बताया कि ग्राम बारव्हीं का भ्रमण का सीएम के सभा स्थल एवं हैलीपेड बनाने की जगह देख ली है। वहीं शाहपुर एसडीएम अनिल सोनी ने शाहपुर ब्लाक के फोफल्या, केसिया एवं मंडईबुजुर्ग में स्थल निरीक्षण कर लिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular