HometrendingSocial Media - सोशल मीडिया पर बड़बोलापन पड़ा भारी, जिलाध्यक्ष को पद...

Social Media – सोशल मीडिया पर बड़बोलापन पड़ा भारी, जिलाध्यक्ष को पद से हटाया

Social Media – बैतूल – जब से प्रदेश कांग्रेस ने जिला कांग्रेस में कार्य क्षेत्र की लक्ष्मण रेखा खींची है तब से कांग्रेस में जिला स्तर पर गुटबाजी और बढ़ गई है। इसलिए सोशल मीडिया पर कांग्रेसियों के लिए यही अनाप-शनाप लिखना एक जिलाध्यक्ष को भारी पड़ गया और उसकी शिकायत होने के बाद प्रदेश कांग्रेस ने तत्काल प्रभाव से उसे पदमुक्त कर दिया है।

राजनीति के इस दौर में कांग्रेस-भाजपा दोनों ही सोशल मीडिया को अपना महत्वपूर्ण हथियार बनाकर रखे हुए हैं। फेसबुक, व्हाट्सअप, ट्वीटर और इंस्टाग्राम पर अपनी-अपनी पार्टियों के कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार और विरोधी पार्टी के खिलाफ विभिन्न तरह की पोस्ट करने के लिए सोशल मीडिया का अलग विभाग बनाया हुआ है। और इसलिए इस विभाग/मोर्चे का महत्व बढ़ गया है। लेकिन बैतूल जिले में सोशल मीडिया के प्रभारी गुटीय राजनीति में घिर गए और दूसरे समूह द्वारा विरोध करने के बाद उनको पद से हटा दिया गया।

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अभय तिवारी ने आदेश क्रमांक एमपी सीसी आईटी/013/23 दिनांक 14 फरवरी 2023 द्वारा कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के बैतूल जिलाध्यक्ष भूषण कांति को अनुशासहीनता के आरोप में तत्काल प्रभाव से पदमुक्त कर दिया है। आदेश में यह उल्लेखित है कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

कांगे्रस के सूत्रों ने ऐसा बताया कि भूषण कांति जिला कांग्रेस शहर के द्वारा किए जा रहे विभिन्न जनहित के कार्यक्रमों, प्रदर्शन, बैतूल बंद सहित अन्य आयोजनों की सोशल मीडिया पर लंबे समय से उपेक्षा कर रहे थे। और कांग्रेस के दूसरे गुट के हर छोटे-बड़े कार्यक्रमों को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे थे। इसी बीच भूषण कांति को पद से हटाए जाने के संबंध में कुछ शिकायतें प्रदेश कांग्रेस में पहुंची। और इसी से चिढक़र उन्होंने फेसबुक पर कई ऐसी पोस्ट कर दी जो उनके लिए मुसीबत बन गई।

विधायकों की भी हो रही थी उपेक्षा | Social Media

2018 में कांग्रेस की सरकार बनाने में बैतूल जिले की महत्वपूर्ण भूमिका रही। और जिले की पांच विधानसभा सीटों में से चार सीटों पर कांग्रेस ने बड़ी जीत दर्ज की। चर्चा है कि इन चार विधायकों में से तीन कांग्रेस विधायक निलय डागा, धरमूसिंह सिरसाम एवं ब्रम्हा भलावी के कार्यक्रमों की खबरें सोशल मीडिया विभाग अनदेखी कर रहा था।

इस मामले की भी शिकायत प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को की गई थी। इसी के साथ-साथ जिला कांग्रेस शहर ने भी पार्टी कार्यक्रमों की उपेक्षा का ेलेकर सोशल मीडिया विभाग की शिकायत की थी।

भूषण कांति का बड़बोलापन | Social Media

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के जिलाध्यक्ष भूषण कांति ने फेसबुक पर जिस तरह से बड़बोलापन दिखाया उसमें अब उनकी पोस्ट वायरल हो रही हैं। और इसके स्कीन शॉट प्रदेश कांग्रेस के पास पहुंचने की जानकारी मिली है। और इसी के चलते भूषण कांति भूतपूर्व हो गए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular