HometrendingBhai ne kiya bhai ka murder : गुड्डू जलेबी की छोटे भाई...

Bhai ne kiya bhai ka murder : गुड्डू जलेबी की छोटे भाई ने की नृशंस हत्या

कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर उतारा मौत के घाट

मुलताई{Bhai ne kiya bhai ka murder} – गुड्डू जलेबी के नाम से पहचाने जाने वाले एक व्यक्ति की उसके ही छोटे भाई ने कुल्हाड़ी से कई वार कर नृशंस हत्या कर दी है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। इस हत्याकाण्ड के बाद क्षेत्र में सनसनी व्याप्त हो गई है। बताया जा रहा है कि दोनों भाईयों में काफी दिनों से विवाद चल रहा था, घटना इसी विवाद की परिणति बताई जा रही है।

कुल्हाड़ी से वार कर उतारा मौत के घाट

प्राप्त जानकारी के अनुसार साईंखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बिरूल बाजार में बुधराम पुत्र गोविंदा पाटिल (38 साल) की बीती रात में हत्या कर दी गई। कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर यह हत्या की गई है। हत्या का आरोप उसी के छोटे भाई कमलेश पाटिल पर है।

पोहा-जलेबी की दुकान चलाता था मृतक

मृतक के बारे में बताया जाता है कि वह बिरूल बाजार में बस स्टैंड पर पोहा-जलेबी की दुकान चलाता था। इसी के चलते वह गुड्डू जलेबी के नाम से मशहूर था। हत्या क्यों की गई, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच-पड़ताल कर रही है। पुलिस की जांच के बाद ही स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular