HometrendingChor ka manaya birthday : चोर का मनाया बर्थडे, कटवाया केक वीडियो वायरल  

Chor ka manaya birthday : चोर का मनाया बर्थडे, कटवाया केक वीडियो वायरल  

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जसिमे देखा जा रहा है की एक लड़के का केक कटवाया जा रहा है और वो लड़का कोई और नहीं एक चोर है। जब वो चोर चोरी करने आया तो मोहल्ले वालों ने उसे पकड़ लिया और जब उसे पकड़ा तो उसने बताया की उसका बर्थडे है तो मोहल्ले वालों ने केक मंगवाया और उसका केक कटवाया दिया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

Source -Instagram

ऐसे मनाया चोर का बर्थडे 

इस वीडियो में एक शख्स केक के आगे खड़े व्यक्ति का परिचय देते हुए बताता है कि आज हमारे मोहल्ले में एक चोर पकड़ा गया है और इसने हमें बताया कि इसका आज बर्थडे (Birthday) है. इसलिए आज हम इसका बर्थडे मना रहे हैं. 

चोर का कटवाया केक 

इसके बाद वीडियो में देखा जा सकता है कि चोर ने केक काटा. केक के पास चार चाबियां (Keys) और एक प्लास रखा हुआ था. चोर केक काट ही रहा था कि दूसरा शख्स केक काटकर इसे केक का बड़ा सा पीस खिलाने लगा. वीडियो के बैकग्राउंड में कुछ लोगों को हैप्पी बर्थडे सॉन्ग (Happy Birthday Song) गाते हुए सुना जा सकता है. ये वीडियो यूजर्स को काफी एंटरटेन कर रहा है.  

Source – Internet 

RELATED ARTICLES

Most Popular