नगदी सहित जेवरों, साडिय़ों पर किया हाथ साफ
Betul Crime – बैतूल – जिले में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। चोरों सहित आसामाजिक तत्वों द्वारा आए दिन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामले में महावीर वार्ड की न्यू बारस्कर कालोनी में चोरों ने एक सूने मकान में दिन दहाड़े सेंध लगाते हुए करीब 8 लाख रुपए की चोरी को अंजाम दे दिया है। चोरों ने सूने मकान से नगदी, जेवर सहित साडिय़ां भी चुराकर ले गए। जबकि चांदी के पायल, सिक्के एवं अन्य आभूषण और चिल्लर छोड़ गए। अपरान्ह 3 बजे डायल 100 को सूचना देने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। डॉग स्क्वार्ड एवं एफएसएल टीम मौके पर जांच में जुटी हुई थी।
पहले से वाकिफ थे चोर | Betul Crime
नगर में न्यू बारस्कर निवासी सांईखेड़ा में पदस्थ शिक्षक एवं हमलापुर हाईस्कूल में पदस्थ शिक्षिका संगीता गावंडे के निवास पर शुक्रवार दोपहर में उस वक्त चोरों ने धावा बोल दिया जब घर में कोई नहीं था। गावंडे दम्पत्ति के घर सामने लोहे के गेट का ताला खोलकर या तोडक़र चोरों ने प्रवेश किया यह कहना संभव नहीं है, क्योंकि मौके पर ताला नहीं है। चोरों ने मेन डोर पर लगे सेंट्रल लॉक को भी इस तरह खोला जैसे चाबी से खोला गया हो।
- ये खबर भी पढ़िए : – Betul News – मारपीट को लेकर जताई नाराजगी
8 लाख की चोरी को दिया अंजाम
घर में दाखिल चोरों ने बिना किसी तरह का कोई सामान फैलाए गोदरेज की अलमारी के अंदर साईड ड्राज में रखी चाबी से लॉकर को खोला और चांदी की पायल, सिक्के सहित अन्य जेवर छोडक़र सिर्फ सोने के जेवर पर हाथ साफ कर दिया। चोर सौभाग्य माला, नेकलेस, तीन जोड़ी कानके, चैन, तीन सोने की अंगूठी, दो बच्चों की अंगूठी ले गए, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 8 लाख रुपए है। शिक्षिका संगीता गावंडे ने बताया कि वह सुबह 10.30 बजे स्कूल चली जाती है।
स्कूल से आने के बाद हुआ खुलासा | Betul Crime
वहीं केन्द्रीय विद्यालय में कक्षा 9 वीं में अध्यनरत उनकी बेटी भी सुबह स्कूल चली जाती है। तीन बजे जब उनकी बेटी घर लौटी तो घर का मेन गेट और मेन डोर खुला देखा, गोदरेज का लॉकर भी खुला देखकर उसने तत्काल कॉल किया। संगीता ने घर पहुंचकर डायल 100 को सूचना दी।
साडिय़ों से भरा बैग भी ले गए साथ
चोर एक नई साडियोंं से भरा बैग जो बेड के पास सामने ही रखा था वह भी अपने साथ ले गए। मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम द्वारा जांच प्रारंभ कर दी है। रात करीब 8.30 बजे डॉग स्क्वायड एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की। शहर के रिहायशी क्षेत्र में दिन दहाड़े चोरी की वारदात से वार्डवासियों में भी असुरक्षा को लेकर अंसतोष व्याप्त है।
- ये खबर भी पढ़िए : – Betul News – डब्ल्यूसीएल के सुरक्षा कर्मी की हत्या से दहशत