Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Betul News – डब्ल्यूसीएल के सुरक्षा कर्मी की हत्या से दहशत

By
On:

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कृष्णा मोदी का नाती है मृतक

Betul Newsसारनी जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील के पाथाखेड़ा के सतपुड़ा तोल कांटे पर ड्यूटी पर तैनात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कृष्णा मोदी के नाती डब्ल्यूसीएल सुरक्षाकर्मी की हत्या से क्षेत्र में सनसनी मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधिकारी, वेकोलि अधिकारी समेत बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर जांच पड़ताल कर रहे है। हत्या की पुष्टि मौके पर मिल रहे साक्ष्य से हो रही है। दरअसल घटनास्थल पर मोबाइल और झगड़ा होने के बाद घसीटकर जंगल के रास्ते नाले तक बॉडी ले जाने के प्रमाण स्पष्ट नजर आ रहे हैं।

सुरक्षा गार्ड था मृतक | Betul News

बताया जा रहा है कि चंदन मोदी डब्ल्यूसीएल में सुरक्षा गार्ड है। रात्रि पाली में सतपुड़ा तोल कांटे पर ड्यूटी पर तैनात था। सुबह तोल कांटे के पीछे नाले में संदिग्ध अवस्था में चंदन मोदी की लाश मिली। हत्या की आशंका को देखते हुए पुलिस द्वारा तोल कांटे पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल जा रहे हैं। वही तोल कांटे के आसपास मौजूद वाहनों और चालक परिचालकों से पूछताछ की जा रही है। सूचना मिलते ही मौके पर डब्ल्यू सी एल के सभी श्रमिक संगठनों के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कर्मचारी इक_े हो गए हैं। प्रथम दृश्य मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है।

साक्ष्य जुटा रही पुलिस | Betul News

घटनास्थल पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रोशन कुमार जैन, टीआई अरविंद कुमरे, चौकी प्रभारी दिलीप यादव पहुंचकर जरूरी साक्षी जुटा रहे हैं। साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को जांच के लिए मौके पर बुलाया गया है। मृतक चंदन मोदी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कृष्ण मोदी के नाती है। एसडीओपी रोशन जैन ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का है इसी को लेकर एफएसएल टीम से जांच कराई जा रही है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News