Viral Report Card – अच्छे नंबर पाने के बाद भी टीचर ने लिख दी ऐसी बात, पढ़ कर आप भी हो जाएंगे हैरान  

By
On:
Follow Us

Viral Report Card यूँ तो हार जीत पास फेल जीवन का एक हिस्सा है जिससे हर किसी को रूबरू होना ही पड़ता है लेकिन एक होता है जिंदगी का इम्तहान और एक होता है स्कूल का इम्तेहान जहाँ आप पास होते हैं या फिर फेल होते हैं। जैसे की आप सभी को याद होगा की बचपन में जब हमारे स्कूल का रिजल्ट आया करता था तो हमारे रिपोर्ट कार्ड पर टीचर के ओर से रिमार्क दिया जाता था।

लेकिन इन दिनों इंटरनेट पर एक ऐसा रिपोर्ट कार्ड वायरल हो रहा है जिसमे की एक बच्ची के पास होने पर टीचर ने ऐसा रिमार्क दे डाला की हर कोई हैरत में हैं। 

रिपोर्ट पर टीचर ने लिखा कुछ ऐसा | Viral Report Card 

दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस रिपोर्ट कार्ड पर टीचर द्वारा दिए गए रिमार्क की चर्चा तेज हो गई है जहाँ एक टीचर के रिमार्क का एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने 2019 के टर्म थ्री पेपर के रिजल्ट पर लिखा है “वह मर चुकी है” |

Credit – Tweeter

दरअसल, टीचर ये लिखना चाहती थी कि वह पास हो गई है, लेकिन गलती से उसने पास्ड अवे (Passed Away) लिख दिया. अनाम छात्रा ने ज्यादातर विषयों में अच्छे अंक हासिल किए और कक्षा में सातवां स्थान हासिल किया। 

यूज़र्स के आए रिएक्शन | Viral Report Card 

यूजर ने कहा कि उसने फोटो फेसबुक से ली है और उस देश का जिक्र नहीं किया जहां छात्रा पढ़ती थी. लेकिन रिपोर्ट कार्ड में दिए गए विषयों में से एक चिचेवा था, जो अफ्रीका में मलावी की आधिकारिक भाषा है. अन्य विषय गणित, अंग्रेजी, कृषि, बीके/आरई, सामाजिक, जीवन कौशल और कला हैं.

शिक्षक के कमेंट की ऑनलाइन कई यूजर्स ने आलोचना की. एक यूजर ने कहा, “यह” पास आउट “की तुलना में कहीं अधिक बुरा लगता है.” अन्य लोगों ने निराशा या शर्मिंदगी व्यक्त करते हुए फेस पाम इमोजी पोस्ट किया.

Source – Internet 

1 thought on “Viral Report Card – अच्छे नंबर पाने के बाद भी टीचर ने लिख दी ऐसी बात, पढ़ कर आप भी हो जाएंगे हैरान  ”

Leave a Comment