Tapti Ghat : ऋषि पंचमी पर पूजा करने के लिए ताप्ती घाट पर पहुंची सैकड़ों की संख्या मे महिलाएं

By
On:
Follow Us

(खेडीसावलीगढ़ मनोहर अग्रवाल)

बैतूल -Tapti Ghat– ऋषि पंचमी के अवसर पर समीपस्थ ताप्ती घाट पर अलसुबह से ही महिलाओं की भीड़ देखी गयी इस अवसर पर महिलाओं ने ताप्ती नदी में स्नान कर पंडितो के माध्यम से विधिवत पूजा अर्चना की महिलाओं ने स्नान से पूर्व अघाड़े के पौधे से दातुन की और भगवान सूर्य देव को जलार्पित कर ऋषि पंचमी व्रत की कथा एवम पूजन कर भोलेनाथ की आरती कर पंडितो को दान किया।

इस अवसर पर आस पास गांवों से सैकड़ो की संख्या में महिलाएं ताप्ती तट पहुँची तो वही जिला प्रशासन ने ताप्ति में बाढ़ होने की वजह से एन डी आर एफ की टीम और होमगार्ड और पुलिस की तैनाती की है ताप्ती नदी के बाढ़ का पानी बढता ही जा रहा था।

Leave a Comment