Viral Video – क्या आपने कभी ऐसा तोता देखा है जो साइकलिंग कर ले, या फिर रोलर स्केट चला ले। अगर नहीं देखा है तो फिर इस खबर को पढ़िए। हम आज आपको सबसे ज्यादा टैलेंटेड तोते से मिलवाएंगे। तोता काफी प्यारा पक्षी होता है। इसकी सीखने की क्षमता इसे बाकी पक्षियों से काफी अलग बनाता है। आपने भी कई बार देखा होगा कि तोता अपने मालिक या फिर किसी और इंसान के बातों की नकल कर रहा होता है। मगर अब ये काफी पुराना हो गया है। आज हम एक ऐसे तोते से आपका परिचय करवाएंगे कि आप उसके फैन हो जाएंगे। सोशल मीडिया पर इस टैलेंटेड तोते का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़े – Betul Mandi Bhav – कृषि उपज मंडी बैतूल के 22 अगस्त के भाव
क्या देखा है कभी ऐसा टैलेंटेड तोता?
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें आप देखेंगे कि एक तोता आता है और ट्राइसाइकिल के हैंडल को अपने चोच से पकड़ता है। इसके बाद वो उसकी सीट पर बैठता है और साइकिल चलाने लगता है। कुछ दूर साइकिल चलाने के बाद तोता अपनी सवारी बदलता है। अब वो रोलर स्केट्स पर सवार होता है और उसे चलाता है। जब उसका मन इससे भी भर जाता है, तब वो कॉटन रोल पर चढ़ता है और उसे चलाने लगता है। 52 सेकंड के इस वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है।
यह भी पढ़े – CCTV Video – जयस प्रदेश उपाध्यक्ष के साथ हुए हादसे का वीडियो आया सामने
तोते की हुई जमकर तारीफ
इस वायरल वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X(पहले ट्विटर) पर @Enezator नाम के यूजर ने शेयर किया है। इस पर खबर लिखे जाने तक वीडियो को 60.7K व्यू मिल चुके हैं। इसके अलावा 700 लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। लोगों ने तोते का टैलेंट देखने के बाद उसे खूब सराहा है। एक यूजर ने लिखा- ऐसा लगता है जैसे वह कोई एथलीट हो। एक अन्य यूजर ने लिखा- आजकल के कई इंसानों से ज्यादा स्मार्ट तो ये है। आपने कभी ऐसा तोता देखा है तो कमेंट करके बताइए।