spot_img
Homeमध्यप्रदेशStrange : 2 तलाक के बाद 32 साल की महिला ने16 साल...

Strange : 2 तलाक के बाद 32 साल की महिला ने16 साल के प्रेमी से की शादी, जाने क्यों..

मध्यप्रदेश के सिंगरौली से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां पंचायत ने एक तलाकशुदा महिला की शादी उसके नाबालिग प्रेमी से करवा दी। दरअसल, 16 साल के इस लड़के की शादी उसके परिवार ने तय कर दी थी। जब ये बात नाबालिग की 32 साल की प्रेमिका को पता चली तो उसने प्रेमी के घर जाकर हंगामा कर दिया। मामला पंचायत में पहुंच गया। जिसके बाद सरपंच ने दोनों की शादी करा दी। नाबालिग के परिजन पुलिस के पास पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। उनका आरोप है कि बेटे का विवाह जबरन कराया गया है।

गांव के सरपंच ने महिला से नाबालिग की शादी कराने का फरमान सुना दिया। इसके बाद पंचायत में शादी की रस्में भी शुरू हो गईं। हालांकि प्रक्रिया पूरी होने से पहले ही नाबालिग की शादी जहां तय की गई थी, वहां के लोग आ पहुंचे। सरपंच ने विवाद शांत कराया

दो तलाक के बाद महिला की तीसरी शादी

बताया जा रहा है कि महिला की शादी पहले भी दो बार हो चुकी है। वह दोनों पति से तलाक ले चुकी है। जिसके बाद ही उसका नाबालिग से अफेयर शुरू हुआ था। फिलहाल महिला गर्भवती है। नाबालिग से यह महिला की तीसरी शादी है।

source – internet

RELATED ARTICLES

Most Popular