Special preparations: नवरात्रि के लिए प्रशासन ने की सलकनपुर में विशेष तैयारियां 

By
On:
Follow Us

देवी दर्शन के लिए इस बार निजी वाहन नहीं जा सकेंगे मंदिर परिसर तक 

Special preparations: 3 अक्टूबर से शुरू हो रही नवरात्रि के लिए प्रशासन ने सलकनपुर  में विशेष तैयारियां की हैं। नवरात्रि के दौरान हजारों श्रद्धालु सलकनपुर देवी मंदिर में दर्शन करने आते हैं। प्रशासन ने इस बार श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई प्रबंध किए हैं।

Betul Weather Update : मूसलाधार बारिश के चलते घरों में घुसा पानी

निजी वाहन प्रतिबंधित


श्रद्धालुओं के निजी वाहनों को मंदिर परिसर तक जाने की अनुमति नहीं होगी। देवी मंदिर तक पहुंचने के लिए टोकन प्रणाली लागू की गई है। श्रद्धालु नीचे से टैक्सी लेकर मंदिर तक जा सकेंगे। दर्शन के बाद उन्हें वही टोकन दिखाकर टैक्सी से वापस लौटना होगा।

नर्मदा नदी का जल स्तर और सुरक्षा


इस बार नर्मदा नदी का जल स्तर बढ़ा हुआ है। 2 अक्टूबर को अमावस्या के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु रेहटी के आंवलीघाट पर स्नान करने आएंगे। सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने घाट से 10 फीट की दूरी पर 3 फीट गहराई तक जाली लगाने का फैसला किया है, ताकि श्रद्धालु गहरे पानी में न जा सकें। घाट के दोनों ओर लगभग 300 मीटर लंबी जाली लगाई जाएगी।

सुरक्षा बलों की तैनाती


एसडीएम राधेश्याम बघेल के अनुसार, आंवलीघाट पर एक दिन पहले से ही पुलिस बल तैनात किया जाएगा। इससे श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।

सड़क सुधार कार्य


कलेक्टर प्रवीण सिंह ने एनएच और पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए हैं कि बुदनी से सलकनपुर और ओबेदुल्लागंज से सलकनपुर तक की सड़कों पर मौजूद गड्ढों को जल्द से जल्द ठीक किया जाए, ताकि श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।

source internet