Shri Ram Mandir – सहभागिता अभियान के दान पात्र खुले, हुई गणना

11 लाख 45 हजार 100 रूपए की दानराशि एकत्रित हुई

Shri Ram Mandirबैतूल अयोध्या में निर्माणाधीन भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए बैतूल विधायक निलय डागा के द्वारा चलाए गए सहभागिता अभियान के दान पात्र आज कोठीबाजार स्थित प्रसिद्ध श्रीराम मंदिर में खोले गए और दान राशि की गणना की गई। डागा निवास से सुबह दान पात्र शोभायात्रा के रूप में श्रीराम मंदिर लाए गए और यहां पर पूजा अर्चना के बाद दान पात्र खोले गए जिसमें 11 लाख 45 हजार 100 रूपए की दानराशि एकत्रित हुई।

51 दान पात्र की राशि की हुई गणना | Shri Ram Mandir

बैतूल निलय विनोद डागा द्वारा संकल्पित श्रीराम मंदिर सहभागिता अभियान के 51 दान पात्रों में डली दान राशि की गणना श्रीराम मंदिर कोठीबाजार में श्री कामतानाथ पीठाधीश्वर चित्रकूट धाम, जगतगुरु रामस्वरूपाचार्य महाराज के सानिध्य में की गई।

दान पात्र की डागा निवास पर श्रीमती निर्मला डागा, श्रीमती दीपाली डागा और डागा परिवार के सदस्यों के द्वारा पूजा अर्चना की गई और इसके बाद हाथों में दान पात्र लेकर श्रीराम मंदिर कोठीबाजार पहुंचे। गणना को लेकर मंदिर के बाहर लाइव स्क्रीन लगाया गया था। साथ ही सोशल मीडिया पर भी लाइव किया गया। इसके अलावा गणना की पूरी वीडियो रिकार्डिंग और फोटोग्राफी भी करवाई गई।

ढाई साल चला अभियान | Shri Ram Mandir

अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर के निर्माण की घोषणा के साथ ही बैतूल विधायक निलय डागा ने बैतूल विधानसभा की जनता की ओर से मंदिर निर्माण सहभागिता अभियान की शुरूवात 4 अगस्त 2020 को सुंदरकाण्ड के पाठ के साथ शुरू की थी।

उनके द्वारा बैतूल शहर के अलावा विधानसभा क्षेत्र के लगभग अधिकांश गांव में सहभागिता अभियान चलाया गया था। इस अभियान को पूरे शिद्दत के साथ चलाया गया। श्री डागा अपने समर्थकों के साथ घर-घर पहुंचे और बैतूल की जनता से श्रीराम मंदिर निर्माण में सहभागिता करवाई थी।

डागा परिवार ने किया आभार व्यक्त | Shri Ram Mandir

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री डागा ने श्रीराम मंदिर निर्माण सहभागिता अभियान में सहयोग करने वालों का डागा परिवार की ओर से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जब हमने यह संकल्प लिया था तो मेरे पिताजी स्व. विनोद डागा ने भी इस कार्य के लिए उत्साहवर्धन किया था।

इसके अलावा परिवार के सदस्यों ने भी इस कार्य में भरपूर सहयोग किया। श्री डागा ने कहा कि पिताजी के जाने के बाद मेरी पत्नी श्रीमती दीपाली डागा ने इस कार्य में हमारा भरपूर सहयोग किया। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम मर्यादापुरूषोत्तम उनसे हर व्यक्ति को सीखने की आवश्यकता है। जिन्होंने पिता के बोलने पर 14 साल का वनवास काटा था। उनकी महिमा का वर्णन जितना किया जाए कम ही होगा। भगवान श्रीराम हमारे आदर्श हैं।

इनका हुआ सम्मान | Shri Ram Mandir

श्रीराम मंदिर निर्माण सहभागिता अभियान के समापन अवसर श्रीराम मंदिर कोठीबाजार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान साधु संतों का विधायक निय डागा ने सम्मान कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस मौके पर कामतानाथ पीठाधीश्वर चित्रकूटधाम जगत गुरु रामस्वरूपाचार्य महाराज, हनुमार मंदिर लमटी के श्री परसाईं, बालाजीपुरम मंदिर के संस्थापक सेम वर्मा, ज्योतिषाचार्य कांत दीक्षित, ललित शर्मा, गायत्री परिवार से नाथूराम दरवाई, सूर्य मंदिर सिमोरी श्यामसुंदर महाराज, भूमका समाज से नंदू मर्सकोले, गुरुद्वारा से ज्ञानी कृष्णसिंह, दादाजी धूनी वाले के भक्त वीरेंद्र दुबे के अलावा ब्रम्हकुमारी, आर्य समाज, बौद्ध समाज, कहार समाज, जैन समाज, पंजाबी समाज, सिंधी समाज, रैदास समाज, सांगवानी मंदिर, खाटू श्याम परिवार, मलाजपुर समाधि, जयगुरुदेव, गायत्री परिवार, गुणवंत बाबा, गजानंद बाबा पालकी के पुजारियों के अलावा श्रीराम पाठ, सुंदरकाण्ड पाठ करने वालों का भी सम्मान किया गया।

यह थे उपस्थित | Shri Ram Mandir

दानपात्रों की गणना के दौरान बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और विधानसभा क्षेत्र से आए सहभागिता अभियान से जुड़े श्रद्धालुओं की उपस्थिति बड़ी संख्या में थी। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत गर्ग, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष सुनील शर्मा, जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष हेमंत वागद्रे, अरूण किलेदार, नवीन तातेड़, प्रेमशंकर मालवीय, अजाबराव झरबड़े, गगनेशप्रताप सिंह, लोकेश पगारिया, प्रशांत मरोठी, उषभ गोठी, मिथलेश राजपूत, प्रफुल्ल पाल, लवलेश राठौर, हर्षवर्धन धोटे सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Leave a Comment