Desi Jugaad Ka Video – गोबर उठाने शख्स ने लगाया इंजीनियर दिमाग, अब नहीं होंगे हाथ गंदे  

Desi Jugaad Ka Videoआज का इंटरनेट पर बस हर जगह देसी जुगाड़ और उसे जुड़े वीडियो चर्चाओं में बने हुए हैं। जहाँ कई मास्टर माइंड लोग अपना इंजीनियर दिमाग लगा के कुछ ऐसा जुगाड़ लगा देते हैं की काम आसान हो जाता है। जैसे की आज के समय में हर कोई पशुपालन के ओर अपना रख मोड़ रहे हैं ऐसे में इस काम में कई ऐसे काम हैं जो मुसीबत का सबब बनते हैं जैसे की अगर देखा जाए तो इस काम के दौरान सबसे बड़ा जो काम है वो है पशुओं के आस पास साफ़ सफाई रखना।

इसके लिए वहां मौजद गोबर को उठा कर उसके फेंकने में काफी मेहनत लगती है और हाथ भी गंदे होते हैं। इससे निजात पाने के लिए एक शख्स ने ऐसा जुगाड़ लगाया है जिससे की बिना हाथ गंदे हुए गोबर उठ रहा है।

शख्स ने लगाया कमाल का जुगाड़ | Desi Jugaad Ka Video 

किसान द्वारा तैयार किया गया यह इक्यूप्मेंट लोगों को खूब पसंद आ रहा है. गोबर को बिना हाथ लगाए ही उठाना बड़ा काम है. लोग इस ट्रिक की काफी तारीफ कर रहे हैं. देसी जुगाड़ का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर जुगाड़ू लाइफ हैक नाम के अकाउंट द्वारा जैसे ही शेयर किया, लोगों ने खूब पसंद किया. इसको शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘गोबर उठाने का देसी जुगाड़ू मिशन’.

आवश्यकता होती है अविष्कार की जननी | Desi Jugaad Ka Video 

इस कड़ी में पहले भी कई वीडियो वायरल हो चुके है जहा किसानों द्वारा अपनाए जाने वाले देसी जुगाड़ खूब पसंद किया गया. खेतों से चिड़ियों को दूर रखने के लिए किसान ने नई देसी डिवाइस का यूज किया था. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी सोच में पड़ जाएंगे. किसानों ने चिड़ियों से फसल बचाने के लिए यह नायाब तरीका निकाला है.

Source – Internet 

Leave a Comment