Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

सपना ने ऐसा किया डांस की चाचा ताऊ भी उछल पड़े स्टेज लगा हिलने हो गया गजब का माहौल।

By
On:

सपना ने ऐसा किया डांस की चाचा ताऊ भी उछल पड़े स्टेज लगा हिलने हो गया गजब का माहौल।

Sapna Choudhary Dehati Dance Video:सपना ने ऐसा किया डांस की चाचा ताऊ भी उछल पड़े स्टेज लगा हिलने हो गया गजब का माहौल। हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अपने डांस वीडियोज को लेकर सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहती हैं. सपना चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसे देखने के बाद हर किसी का कहना है कि सपना चौधरी सूट में सबसे ज्यादा धमाकेदार डांस करती हैं. दरअसल, इस वीडियो में सपना चौधरी में सूट में स्टेज पर बिंदास अंदाज में डांस करती दिखाई दे रही हैं.

सपना चौधरी का स्टेज डांस वीडियो 

सपना ने ऐसा किया डांस की चाचा ताऊ भी उछल पड़े स्टेज लगा हिलने हो गया गजब का माहौल।

सपना चौधरी का स्टेज डांस सारे रिकॉड तोड देता है. ऐसे ही एक बवाल डांस का वीडियो यहां है जिसमें वो अपने सबसे मशहूर गाने ‘खूबसूरत हसीना बन्दूक वाली’ पर अपने लटके झटके दिखा रहीं हैं. नीले रंग के सूट और दुपट्टे में सपना एकदम बवाल लग रही हैं. वीडियो में स्टेज पर सपना नागिन सी बलखाती नजर आ रही हैं. 

सपना के इस वीडियो को उनके फैंस बार बार देखने पसंद कर रहे हैं. बता दें कि सपना चौधरी ने जहां अपने करियर की शुरूआत देहाती स्टेज से अपने घर चलाने के लिए की थी तो वहीं अब सपना कुछ ही घंटों के लाखों रुपए चार्च करती हैं. इसके साथ ही सपना चौधरी एलीट फंक्संश का और तमाम बड़े इवेंट्स का हिस्सा बनती हैं. 

14 सालों से लगातार एक्टिव

सपना ने ऐसा किया डांस की चाचा ताऊ भी उछल पड़े स्टेज लगा हिलने हो गया गजब का माहौल।

सपना ने ऐसा किया डांस की चाचा ताऊ भी उछल पड़े स्टेज लगा हिलने हो गया गजब का माहौल। सपना चौधरी ने हरियाणा को एक अलग और खास पहचान दी है. पिछले 14 सालों से वो लगातार काम कर रही हैं और आज आलम ये है कि हर हफ्ते सपना का नया गाना रिलीज हो जाता है और लगातार वो स्टेज शो के जरिए भी वो खूब गर्दा उड़ा रही हैं. उनकी सालों की मेहनत अब रंग ला चुकी है.

For Feedback - feedback@example.com

Related News

1 thought on “सपना ने ऐसा किया डांस की चाचा ताऊ भी उछल पड़े स्टेज लगा हिलने हो गया गजब का माहौल।”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News