Saanp Aur Makdi Ki Ladai – मकड़ी के जाल में फंसे सांप का हो गया बुरा हाल, देखें हैरान करने वाला वीडियो   

By
On:
Follow Us

Saanp Aur Makdi Ki Ladaiऐसे तो मकड़ियां काफी छोटी छोटी सी होती हैं लेकिन कुछ मकड़ी बड़ी भी होती हैं। आपने अक्सर अपने घरों में मकड़ी के जाल जरूर देखें होंगे। लेकिन इन दिनों एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो काफी हैरान करने वाला है जिसमे देखा जा सकता है की एक छोटा सा सांप मकड़ी के जाल में फंस जाता है और उसका हाल बेहाल हो जाता है। 

मकड़ी ने जाल में सांप को जकड़ा(Saanp Aur Makdi Ki Ladai)

वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक कार के टायर पर मकड़ी ने जाल बुना था, जिसमें एक सांप फंस जाता है और जाल से निकल नहीं पाता है. इसके बाद मकड़ी सांप की तरफ बढ़ती है और फिर दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर होती है. मकड़ी के जाल में फंसने के बाद सांप को हमला करने का मौका ही नहीं मिलता है और वह शांत हो जाता है. इसे देखकर लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि मकड़ी के जाल में फंसकर सांप ने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें – मेथी के ये 6 साइड इफ़ेक्ट कर देंगे हैरान, होनी चाहिए जानकारी  

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो(Saanp Aur Makdi Ki Ladai

मकड़ी और सांप के फाइट वीडियो (Spider and Snake Fight Video) को देखकर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं और लोगों को बहुत मजा आ रहा है. सांप को लोग काफी खतरनाक और जहरीला मानते हैं, लेकिन इस वीडियो को देखकर लोगों का नजरिया बदल गया और इसे देखकर लोग हैरान हैं.

Source – Internet 

Leave a Comment