HometrendingSaanp Se Liya Badla - बच्ची को काटा तो घर वालों ने...

Saanp Se Liya Badla – बच्ची को काटा तो घर वालों ने सांप को कर लिया कैद

Saanp Se Liya Badlaछिंदवाड़ा जिले के अंतर्गत आने वाले डोरली ढाना गावं से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहाँ एक 10 साल की बच्ची को सांप ने काटा तो उसके परिजनों ने सांप को पकड़ कर उसे बोरी में बंद करके घर में कैद कर दिया। ये जानकर आपको भी काफी हैरानी हुई होगी सांप काटने के मामले ऐसे तो कई सामने आते हैं लेकिन ये घटना उन सभी में सबसे अलग है। दरअसल एक 10 साल की बच्ची को जब सांप ने काटा तो उसे बैतूल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उसका इलाज चल रहा है। 

Saanp Se Liya Badla – बच्ची को काटा तो घर वालों ने सांप को कर लिया कैद

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार शीतल पिता प्रकाश धुर्वे उम्र 10 वर्ष निवासी डोरली ढाना जिला छिंदवाड़ा कल रात 9:00 बजे के आसपास अपने घर मैं सो रही थी तभी कहीं से अचानक सांप आ गया और बच्ची के हाथ पर डस लिया जैसे ही इसकी जानकारी परिजनों को लगी तो परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना 108 एंबुलेंस को दी तभी एंबुलेंस मौके पर पहुंची और बालिका को एंबुलेंस की सहायता से बोरदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया था।

Saanp Se Liya Badla – बच्ची को काटा तो घर वालों ने सांप को कर लिया कैद

बच्ची की हालत गंभीर होने के कारण एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल बैतूल रिफर कर दिया गया। बच्ची की मां बस्तुरी धुर्वे ने बताया है कि बच्ची सातवीं कक्षा की छात्रा है जो कल रात मेरे बाजू में सो रही थी तभी सांप ने हाथ पर डस लिया जिसके बाद सांप को बुरी में पकड़कर घर में रखा गया है जब बच्चे की तबीयत ठीक हो जाएगी तब या तो सब को मार दिया जाएगा या कहीं दूर ले जाकर छोड़ दिया जाएगा। फिलहाल बच्ची को जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया है जहां पर डॉक्टरों द्वारा बच्ची का उपचार किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular