HometrendingSaanp Ne Kar Diya Hamla - सांप को छेड़ने की गलती कर...

Saanp Ne Kar Diya Hamla – सांप को छेड़ने की गलती कर बैठा शख्स, हो गया बुरा हाल  

Saanp Ne Kar Diya Hamlaआज कल सभी को सोशल मीडिया पर फेमस होने का भूत चढ़ा रहता है। लोग अक्सर वीडियो बनाने के चक्कर में ऐसे कदम उठा लेते हैं जो उन्हें भारी पड़ जाते हैं। इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक शख्स सांप को छेड़ देता है और फिर सांप पलट कर उस पर हमला करने आ जाता है। 

वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे(Saanp Ne Kar Diya Hamla

रोंगटे खड़े कर देने वाले इस वीडियो में एक शख्स सांप के साथ खेलता नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स सांप को झाड़ू की मदद से पानी में गिराने की कोशिश कर रहा होता है, तभी शख्स की इस हरकत से सांप गुस्से से बौखला जाता है और शख्स पर उल्टा हमला बोल देता है. वीडियो में आगे शख्स झाड़ू की मदद से सांप को हवा में उछाल देता है, जो उस शख्स के दोस्तों पर ही जा गिरता है. इस दौरान दोस्तों की डर के मारे चीखें निकल जाती हैं. 

ये भी पढ़ें – देखें वीडियो – भैंसो ने बब्बर शेर का कर दिया बुरा हाल, जंगल के राजा को उठा उठा कर फेंका  

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो(Saanp Ne Kar Diya Hamla

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को @Gulzar_sahab नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक दो हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स भी हक्के-बक्के रह गए हैं और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Source – Internet 

RELATED ARTICLES

Most Popular