Ravina Tandon Video – बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की मुशीबतें इन दिनों बढ़ती नजर आ रही हैं दरअसल कुछ दिन पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन जंगल सफारी के लिए सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व आईं थी जहाँ एक पल ऐसा आया जहां बाघ एक्ट्रेस की गाडी के एकदम नजदीक आया और अचानक बौखला गया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें रवीना टंडन को बाघ के बेहद करीब जाकर वीडियो बनाते हुए देखा जा रहा है। जिसके बाद विवाद उत्पन्न हो गया। इस मामले को लेकर एसटीआर प्रबंधन ने जांच कराने के आदेश दिए हैं। जो वीडियो वायरल हुआ है उसे खुद रवीना ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था।
Ravina Tandon Video – बाघ का नजदीक आना Ravina Tondon को पड़ गया भारी
इस वीडियो में एक जिप्सी में रवीना टंडन(Ravina Tondon) खड़ी थी और वीडियो बना रही थी। तभी पास से एक बाघ गुजरा। इस दौरान जंगल में दखलंदाजी होते देख बाघ विचलित होते हुए दहाड़ मारते नजर आया है। टूरिस्ट गाइड की मौजूदगी में रवीना टंडन बाघ के इतने करीब गई। लेकिन बाघ(Tiger) उन्हें देख बोखला गया। हालांकि बाघ आगे निकल गया था उसने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुँचाया लेकिन इस वीडियो ने विवाद खड़ा कर दिया। क्योंकि जरा सी लापरवाही एसटीआर(STR) कर्मचारियों के साथ एक्ट्रेस के लिए खतरा बन सकती थी।
Ravina Tandon Video – बाघ का नजदीक आना Ravina Tondon को पड़ गया भारी
जानकारी के मुताबिक, रवीना चूरना में सैर सपाटे के लिए अपनी बेटी के साथ आई थी। ऐसे में वह दो बार टाइगर का दीदार करने के लिए निकली। वायरल वीडियो पर एसटीआर के फील्ड डायरेक्टर ने सख्ती बरतते हुए बोरी रेंज के अधीक्षक से जांच रिपोर्ट मांगी है। साथ ही जिस जिप्सी से रवीना घूमने गई थी उसकी भी जानकारी और कर्मचारियों के बारे में भी पूछताछ कर जानकारी देने की मांग की है। साथ ही बाघ के इतने करीब जाने की अनुमति को लेकर भी सफाई देने के लिए कहा है। ये भी जानकारी सामने आई है कि रवीना के साथ उस दौरान टूरिस्ट गाइड के साथ जिप्सी चालक और अन्य लोग मौजूद थे।