{Poonam Pandey Viral Video} – वैसे तो एक्ट्रेस पूनम पांडे को सभी जानते हैं लेकिन हाल ही मै वो लॉक अप शो मे नजर आईं थी जिसके बाद वो लगातार सुर्खियों मे बनी हुई हैं। वो लगातार अपने नटखट अंदाज के कारण सोशल मीडिया पर सुर्खियों मे बनी रहती हैं।
इन दिनों पूनम पांडे का नया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वे ट्रांसपेरेंट रेनकोट पहन कर बारिश मे मुंबई की सड़कों पर भुट्टा खाने निकली हैं, और जब उन्हें सड़क के किनारे एक ठेले पर भुट्टे वाला मिलता है तो वो खुद को रोक नहीं पाती हैं और भुट्टा खाने पहुँच जाती हैं।
वायरल हो रहे वीडियो मे आप देख सकते हैं की किस तरह पूनम पांडे बारिश मे भुट्टे का मजा ले रही हैं। बारिश शुरू हो ही गई है तो आप भी भुट्टो का मजा लीजिए।
एक्ट्रेस पूनम पांडे को आज शाम मुंबई की सड़कों पर स्पॉट किया गया. पूनम इस दौरान छोटी सी ड्रेस पर बड़ा सा ट्रांसपेरेंट रेन कोट पहने दिखीं. ये हसीना सीधे जा पहुंची भुट्टे के स्टॉप पर और एक भुट्टा अपने लिए तैयार करवाने लगीं. तैयार होने के बाद हसीना न अपने भुट्टे पर खुद ही नींबू नमक लगाया और फिर उसे पूरे स्टाइल से खाया. कभी स्टॉल, कभी सड़क तो कभी बस स्टैंड पर खड़े होकर पूनम ने खूब पोज दिए और फोटो क्लिक करवाईं.
यूं तो पूनम पांडे पहले ही काफी पॉपुलर थीं लेकिन लॉक अप के बाद ये हसीना और भी लाइमलाइट में आ गई हैं. पूनम पांडे कंगना रनौत के रियलिटी शो लॉक अप में बतौर कंटेस्टेंट पहुंची थीं जहां उन्होंने अपने अंदाज से खूब सुर्खियां पाईं. वो शो के फिनाले तक भी पहुची थीं लेकिन जीत नहीं सकीं और उनकी जगह मुनव्वर फारूकी विनर घोषित किए गए.
Source – Internet