PM Modi In Sydney – पीएम नरेंद्र मोदी ने आज कुडोस बैंक एरिना में भारतीय मूल के 20 हजार से ज्यादा लोगों को संबोधित किया।
इस दौरान पीएम मोदी ने भारत को लेकर के कहा की भारत मदर ऑफ डेमोक्रेसी है।हमारे लिए पूरी दुनिया एक परिवार है। भारत-ऑस्ट्रेलिया का रिश्ता भरोसे और सम्मान पर टिका है।
Also Read – IFS Pooja Nagle – फारेस्ट की शेरनी के हौसले के आगे पस्त हुआ वन माफिया
पीएम मोदी के संबोधन से पहले ऑस्ट्रेलिया के PM अल्बनीज ने मोदी की तारीफ करते हुए कहा- ‘मोदी इज द बॉस’। पहली बार यहां ऑस्ट्रेलिया में किसी प्रधानमंत्री का इतना भव्य स्वागत हुआ है।
PM मोदी मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। हम दोनों देश के लोकतांत्रिक मूल्यों के आधार पर रिश्तों को और मजबूत करेंगे।
Source – Internet