Plant Me Aag – भूसे के प्लांट में लगी भीषण आग, 50 ट्रक से ज्यादा भूसा जला

By
On:
Follow Us

4 नगरपालिका की दमकल टीम लगी थी आग बुझाने

मुलताई(पीयूष भार्गव)- भूसे के प्लांट में देर रात अचानक भीषण आग लगने से हड़कम्प मच गया और 50 ट्रक भूसे के साथ ही पूरा प्लांट जलकर खाक हो गया। आग पर काबू पाने के लिए 4 नगरपालिकाओं की दमकल टीमें लगी और लगभग 4 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। कल शाम को भी इस प्लांट पर आग लगी थी जिसे तत्काल काबू पा लिया गया था।

बायोमास इंडस्ट्री में लगी आग | Plant Me Aag 

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक प्रभातपट्टन रोड पर स्थित सूरज बायोमास इंडस्ट्री में आज तड़के सुबह 4 बजे के लगभग आग लगने की सूचना आई थी। आग ने भीषण रूप ले लिया था और उसकी लपटे ऊपर तक उठ रही थी। पुलिस को जैसे ही घटना की जानकारी मिली वैसे ही तत्काल मुलताई नगरपालिका, आमला नगरपालिका, बैतूल नगरपालिका और सारनी नगरपालिका की फायर बिग्रेड टीमों को बुलवाया गया। बताया जा रहा है कि भूसे में आग लगने के कारण आग को काबू में पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। 4 घंटे के लगभग दमकल टीमों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

ब्लाक्स बनाने का किया जाता था काम 

बताया जा रहा है कि सूरज बायोमास इंडस्ट्रीज मुलताई के अमित अग्रवाल का प्लांट है। इस प्लांट में गेहूं, गन्ना और अन्य फसलों के भूसे से ब्लाक्स बनाने का काम किया जाता था। इस प्लांट पर लगभग 50 ट्रक भूसा रखा हुआ था। जानकार बताते हैं कि आगजनी की घटना में पूरा भूसा जल गया और प्लांट के अंदर रखे ब्लाक्स और अन्य सामग्री भी जलकर खाक हो गए हैं।

आग पर पा लिया गया काबू | Plant Me Aag 

मुलताई टीआई प्रज्ञा शर्मा का कहना है कि आग लगने की सूचना मिलने पर तत्काल ही फायर बिग्रेड की टीमों को बुलाया गया और आग पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक प्लांट के संचालक ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि कितना नुकसान हुआ है और जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि आग किन कारणों से लगी थी। प्रज्ञा शर्मा ने यह भी बताया कि कल शाम को भी प्लांट पर रखे भूसे में भी आग लगी थी जिसे कल शाम को फायर बिग्रेड ने जाकर बूझा दिया था।