बैतूल – Nale Me Baha Yuvak – शाहपुर थाना क्षेत्र के रामपुर माल में बाढ का पानी रपटे पर बह रहा था इसी दौरान बाइक सवार वार्ड ब्वाय रपटा पार करने के दौरान नाले में बह गया। एसडीईआरएफ की टीम ने आज रेस्क्यू कर वार्ड ब्वाय की लाश नाले में से निकाली।
शाहपुर थाना प्रभारी शिवनारायण मुकाती ने बताया कि कोवा सिंह अहाके पिता तुलसीराम अहाके उम्र 42 वर्ष निवासी रामपुरमाल शाहपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वाय बाय के पद पर पदस्थ था। कल रविवार की शाम 6 बजे घर आया इस दौरान वह शराब के नशे में था। इसके बाद वो घर से निकल गया। गांव में कुछ खरीदने के बाद बाइक से वो रपटे के ऊपर पानी बहने के दौरान रपटे को पार कर रहा था इस दौरान वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों से उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वह माना नहीं और पार करने की कोशिश करने लगा। जैसे ही रपटे के बीच में पहुंचा तो उसकी बाइक बहने लगी तो उसने अपने आपको बचाने के लिए छलांग लगा दी लेकिन बाइक और वार्ड ब्वाय दोनों बह गए। शाम को अंधेरा होने के कारण तलाश नहीं हो पाई। आज लाश नाले से निकाली गई और पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दी गई है।
होमगार्ड कमांडेंट एसआर आजमी ने बताया कि एक व्यक्ति के बहने की सूचना मिली थी उसके रेस्क्यू के लिए एसडीईआरएफ की टीम भेजी गई थी। रेस्क्यू के दौरान नाले के कुछ ही दूरी पर व्यक्ति की लाश मिल गई है। श्री आजमी ने लोगों से अपील की है कि नदी-नाले उफान पर हो तो पुल-पुलिया पार करने का जोखिम न उठाए।