Sherni Aur Magarmachh Ki Ladai : मगरमच्छ ने चुपके से कर दिया शेरनी पर हमला, फिर दोनों में छिड़ गई जंग   

By
On:
Follow Us

Sherni Aur Magarmachh Ki Ladai – जंगल में सभी जानवर एक दूसरे पर हावी रहते हैं सभी अपनी अपनी ताकत का प्रदर्शन करते है और हमेशा अपना राज कायम रखने का प्रयास करते हैं। सोशल मीडिया(Social Media) पर अक्सर जंगल की लड़ाई के वीडियो वायरल होते  रहते हैं जिन्हे लोग देखना काफी पसंद करते हैं। एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया(Social Media) पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक शेरनी नदी पार करने नदी में उतरती है और तभी उसके पीछे एक मगरमच्छ(Magarmachh) भी चुपके से आ जाता है मगरमच्छ शेरनी की घात लगाता है और पीछे से जा क्र शेरनी की गर्दन झपट लेता है जिसके बाद शेरनी अपना बचाव करते हुए नजर आती है। ये सारा माजरा कैमरे में कैद हो जाता है और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। 

मगरमच्छ ने चुपके से किया हमला 
शेर और मगरमच्छ वैसे भी आपस में दुश्मन होते हैं. कई ऐसे नजारे देखने को मिले हैं जब शेर, शेरनी(sherni) मगरमच्छ से पंगा लेते हैं. मगरमच्छ भी मौका मिलते ही उन्हें दबोचने की पूरी कोशिश करता है.वायरल हो रहे इस वीडियो में भी कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिलता है. पानी में उतरते ही मगरमच्छ शेरनी को दबोच लेता है.
शेरनी ने मुश्किल से छुड़ाई अपनी जान 
वीडियो के अंत में आप देखेंगे कि मगरमच्छ धीरे-धीरे शेरनी के पास आता है और उसकी गर्दन को दबोच लेता है. अचानक हमले से परेशान शेरनी जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर वहां से भाग खड़ी होती है. वीडियो को feline.unity नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. अभी तक वीडियो को हजारों व्यूज मिल चुके हैं.

Leave a Comment