MukhyaMantri Kanya Vivah – बैतूल – मुख्यमंत्री कन्या विवाह /निकाह योजना के तहत कलेक्टर अमनबीर सिंह बैस ने आदेश जारी कर जनपद पंचायत स्तर और नगरपालिका क्षेत्र में विवाह की तिथि घोषित की है । इन तारीखों में विवाह/ निकाह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।
Also Read – College Student News – कालेज में छात्र को बेहोश होने तक पाइप से पीटा
अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि उक्त आयोजन में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही ना हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जावे ,क्योंकि पूर्व वर्षों में आयोजित विवाह सम्मेलनों में अत्यधिक शिकायतें हुई है । विवाह आयोजन के पूर्व नगरपालिका स्तरीय एवं जनपद पंचायत स्तरीय आयोजन समिति की बैठक का आयोजन अनिवार्य रूप से करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई जा कर आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराएं।


Also Read – Benefits of Orange Peel – इस फल के छिलके के भी है कई गुणकारी लाभ, जाने फायदे
आयोजित विवाह में आने वाली शिकायतों का निराकरण स्थानीय स्तर पर समिति जिसकी अध्यक्षता अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व )करेंगे उसमें किया जाए।