कैम्पस में बाहर के लडक़े घुसे अंदर और दिया घटना को अंजाम
College Student News – बैतूल – जिले के सबसे बड़े शासकीय कालेज के रूप में पहचान बनाने वाले जेएच कालेज की सुरक्षा व्यवस्था की पोल उस समय खुल गई जब मंगलवार को कुछ बाहर के लडक़े और कुछ कालेज के लडक़ों ने मिलकर कालेज के एक छात्र को इतनी बेहरमी से पीटा कि वह बेहोश हो गया और उसे जिला अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल जेएच कालेज पहुंचा और मामले को शांत कराया। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया गया है।
30 से 40 लड़कों ने दिया घटना को अंजाम | College Student News
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि विशाल वर्मा नाम का छात्र कालेज के 19 नं. कमरे में बैठा था। अचानक ही 30 से 40 लडक़े कमरे में घुसे और मारपीट की घटना को अंजाम दे दिया। विशाल ने बताया कि कल भी विवाद हुआ था।
वीडियो बनाने को लेकर कोई बात थी जिसको लेकर उसे कल भी धमकी दी गई थी और आज उसके साथ मारपीट की जाएगी। आज 30-40 लडक़ों ने कालेज में घुसकर विशाल की पाइप से पिटाई कर दी। जिसके बाद विशाल बेहोश हो गया और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कॉलेज की दिवार फांद कर अंदर घुसे लड़के | College Student News
घटना को लेकर कालेज प्रबंधन का कहना है कि मुख्यद्वार पर सिक्यूरिटी गार्ड मौजूद था लेकिन लडक़ों की संख्या ज्यादा थी जिसमें कुछ तो मुख्यद्वार से अंदर आ गए और कुछ लडक़े दीवार फांदकर अंदर घुस गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है। कालेज प्रबंधन भी घटना की जांच कर रहा है।
Also Read – Beer Whiskey At Low Rate – इन्हे पानी से भी कम रेट में मिल जाती है Beer Whiskey, देखें चौकाने वाले दाम
पुलिस कर रही घटना की जांच | College Student News
गंज थाना प्रभारी एबी मर्सकोले का कहना है कि जेएच कालेज में घटी घटना को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पुलिस बल पहुंचा था। दो पक्षों में विवाद हुआ है। जिसमें एक छात्र के साथ मारपीट हुई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। फिलहाल कालेज के प्राचार्य और प्रोफेसर संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रहे हैं कि घटना किन कारणों से घटी है। सुरक्षा की दृष्टि से कालेज के मुख्यद्वार पर पुलिस बल तैनात किया गया है।