HometrendingMP Weather - बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की उम्मीदों पर फेरा...

MP Weather – बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की उम्मीदों पर फेरा पानी, खेतों में खड़ी फसल हुई आड़ी

MP Weatherभीमपुर(श्याम आर्य) ब्लॉक के दामजीपूरा में शनिवार को तेज आंधी के साथ हुई बारिश और ओलावृष्टि ने जमकर कहर बरपाया। खेतों में खड़ी फसले आंधी और बारिश के चलते पूरी आड़ी हो गई। ओलावृष्टि के कारण गेहूं और चना की फसल को भारी नुकसान हुआ हैं।

बेमौसम बारिश किसानों के लिए किसी आफत से कम नहीं बारिश से खेतों में खड़ी फसल का तगड़ा नुकसान हुआ बताया गया है किसानों का कहना है कि 2 दिन की बारिश के कारण खेतों में नमी आ जाने से कटाई के लिए जा नहीं पा रहे हैं यदि इसी तरह से बारिश होती रही तो काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है |

गेहूं की फसल को पहुंचा सकता है नुकसान | MP Weather

तेज हवाओं के साथ ओले भी गिरे कृषि विशेषज्ञों का दावा है कि बारिश गेहूं की फसल को बहुत नुकसान पहुंचा सकता है लेकिन हवा व ओले गिरने से भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है इस स्तर के मौसम पर फसल को लाइलाज नुकसान पहुंचा सकती है |

अधिकांश नुकसान उन किसानों का हुआ जिन्होंने पिछले 1 या 2 दिनों के दौरान फसलों को काटकर खेत में रखने से फसल का नुकसान बताया गया है

मौसम में देखने को मिल रहा बदलाव | MP Weather

पिछले दो तीन दिन से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा था, शनिवार के दोपहर के बाद से दामजीपूरा में मौसम के बदलाव देखने को मिला। अचानक तेज आंधी के साथ बारिश और ओले तेज गिरे लोगे ने ग्रामीणों ने अपने अपने घरों के सामने ओले को इकट्ठा कर रहे दिखाए दिए तेज आंधी के चलते जहां खेतों में कटी फसल हवा में उड़ती नज़र आई वही खेतों में खड़ी गेहूं और चना की फसल आड़ी हो गई।

बताया गया की दामजीपुरा इलाको में बारिश और ओलावृष्टि ने जमकर कहर बरपाया और किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। दामजीपूरा के आसपास के गांवों में ओला वृष्टि हुई।

 गेहूं, चना की फसल को इससे ज्यादा नुकसान हुआ है। किसानों का कहना है कि करीब 2 घंटे तक बेर के आकार के ओले गिरे । ओलावृष्टि होने के कारण गेहूं और चना की फसल बर्बाद होने की आशंका है।

किसानों का कहना है कि इस बारिश ओले में फसलों को लगभग 50 प्रतिशत नुकसान की आंसका जताई जा रही है आंधी के साथ तेज बारिश होने से गेहू और चना की फसलें चौपट हो गई है। किसानों की चिंता बड़ा दी है किसान को परेशानिया का सामना करना पड़ रहा है

RELATED ARTICLES

Most Popular