बैतूल Mahila Parshad Ki Pitai – शाहपुर नगर परिषद जब से बनी है तब से कोई न कोई विवाद सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में तीन मामले सामने आए हैं। जिसमें दो मामले कल के हैं और एक आज नगर परिषद अध्यक्ष के साथ घटना घटित हुई है। कल रविवार की दोपहर शाहपुर नगर परिषद की भाजपा की महिला पार्षद के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नगर परिषद शाहपुर की भाजपा की महिला पार्षद की बीच रास्ते में जमकर पिटाई हुई है। बताया जा रहा है कि महिला पार्षद के पड़ोसी से गली को लेकर विवाद चल रहा था और इसी को लेकर मारपीट की गई है। शाहपुर थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर एनके पाल ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।
वीडियो में देखा जा रहा है कि कुछ महिलाएं महिला पार्षद के साथ बाल पकड़कर जमीन में लेटाकर मारपीट कर रही है तो महिला पार्षद की तरफ से कुछ युवक दूसरे पक्ष के साथ भी मारपीट कर रहे हैं।