Magarmach Aur Jaguar Ki Ladai – पानी में जाना जगुआर को पड़ा महंगा, मगरमच्छ ने बना लिया शिकार  

By
On:
Follow Us

Magarmach Aur Jaguar Ki Ladaiसोशल मीडिया की दुनिया काफी रोमांच से भरी हुई है यहाँ आए दिन एक से एक खतरनाक वीडियो वायरल होते रहते हैं जो लोगों का भी काफी मनोरंजन करते हैं। अक्सर लोगों को जंगल में जानवरों के बीच हुई लड़ाई देखना काफी पसंद होता है ऐसे में सोशल मीडिया इसे तरह के वीडियो से भरा रहता है। इन दिनों जंगल से जो वीडियो वायरल हुआ है वो एक डीएम ही हैरान करने वाला है। दरअसल इस वीडियो में देखा जा सकता है की एक जगुआर पानी की तलाश में तालाब तक पहुँचता है और जैसे ही पानी में उतरता है तो पानी का शिकारी खूंखार मगरमच्छ उसे अपने जबड़े में दबोच लेता है आगे का मंजर काफी हैरान करने वाला है। 

मगरमच्छ ने जगुआर को बनाया शिकार(Magarmach Aur Jaguar Ki Ladai

वाइल्ड एनिमल से जुड़े इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जगुआर पानी के अंदर चला जाता है लेकिन जब वो बाहर निकलना चाहता है तभी मगरमच्छ ने उस पर अटैक कर दिया. मगरमच्छ ने जगुआर को पूंछ से पकड़ लिया. अचानक हुए हमले से जगुआर भी एक पल के लिए दहशत में आ गया. मगर अंत में वो तरकीब लगाकर भागने में कामयाब रहा.

सोशल मीडिया पर आया वीडियो(Magarmach Aur Jaguar Ki Ladai) 

आमतौर पर जगुआर पानी में भी मगरमच्छ पर भारी ही पड़ता है लेकिन इस वीडियो में अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है. इस वीडियो को animals_powers नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. एक यूजर ने इस पर लिखा है, ‘वो लकी है कि मगरमच्छ ने उसकी पूंछ पकड़ ही टांग नहीं.’ वीडियो पर इसी तरह के रिएक्शन जमकर आ रहे हैं.

Also Read – New Parle-G Flavour – Parle-G का नया फ्लेवर मार्केट में आते ही, सोशल मीडिया पर लगी मीम्स की झड़ी

Source  – Internet 

Leave a Comment