D A P खाद: MP में जारी हो गए खाद के भाव इस रेट में मिलेंगे DAP यूरिया देखे आपके यहा क्या रेट मिलेगा।

इन सब को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान भाइयों पर DAP खाद की कीमतों को लेकर कोई भी बोझ ना पड़े. इसके लिए उन्होंने बड़ा फैसला लिया और किसान भाइयों को मात्र 1200 रुपये में DAP खाद देने का निर्णय लिया गया है.

मध्यप्रदेश में जारी हुए खाद के नए दाम जानिए यूरिया DAP और अन्य खादों के दाम डीजल-पेट्रोल के बाद अब खाद भी महंगी हो गई। डीएपी खाद के दामों में बढ़ोतरी की गई हुई है। इस संबंध में विपणन संघ ने सर्कुलर जारी कर नई रेट लिस्ट जारी की है। 1200 रुपए प्रति बोरी बिकने वाली डीएपी अब 1700 रुपए की हो गई है। किसानों को प्रति बोरी 500 रुपए ज्यादा चुकाना होगा। संक्रमण काल में किसानों पर यह दोहरी मार होगी।

मध्यप्रदेश में जारी हुए खाद के नए दाम जानिए यूरिया DAP और अन्य खादों के दाम

मप्र राज्य सहकारी विपणन संघ ने शुक्रवार को नई रेस्ट लिस्ट जारी की है। लिस्ट अनुसार डीएपी के खाद के दाम प्रति बोरी (50 किग्रा) 1700 रुपए हो गए है। बताया गया कि खाद की बिक्री दरों का निर्धारण खरीफ 2021 के लिए उर्वरक समन्वयक समिति की बैठक में लिया गया। यह बैठक 25 मार्च 2021 को हुई थी। बैठक में लिए गए निर्णयों के संबंध में एक पत्र विपणन संघ एवं जिला सहकारी बैंकों के जिलाधिकारियों को जारी किया गया है।

Fixed rates of DAP fertilizer for cooperatives सहकारी समितियों के लिए डीएपी खाद की निर्धारित दरें

प्रदाय दर 31880.95

मार्जिन 79.00

शुद्ध प्रदाय दर 31959.95

जीएसटी GST

सीजीएसटी (केंद्र) 799.00

एसजीएसटी (राज्य) 799.00

समिति का मार्जिन 421.00

समिति मार्जिन पर देय कर tax payable on committee margin

सीजीएसटी 10.53

एसजीएसटी 10.53

किसानों को प्रदाय विक्रय दर Selling rate supplied to farmers

प्रति टन 34000.00

प्रति बोरी 1700.00

(50kg)

पूर्व भंडारित डीएपी 1200 में ही बिकेगी Pre-stored DAP will be sold for 1200 only

खंडवा-बुरहानपुर के जिला विपणन अधिकारी रोहितकुमार श्रीवास्तव ने बताया सहकारी समितियों के पास पूर्व भंडारित डीएपी खाद का स्टॉक है। जो कि पूर्व की दरों यानि 1200 प्रति बोरी में ही बिकेगा। यह दरें आगामी खरीफ सीजन के लिए निर्धारित की गई है। नया स्टॉक नई दरों पर बिकेगा।

मध्यप्रदेश में जारी हुए खाद के नए दाम जानिए यूरिया DAP और अन्य खादों के दाम

मप्र राज्य विपणन संघ द्वारा जारी नई रेस्ट लिस्ट

मप्र राज्य सहकारी विपणन संघ ने शुक्रवार को नई रेस्ट लिस्ट जारी की है। लिस्ट अनुसार डीएपी के खाद के दाम प्रति बोरी (50 किग्रा) 1700 रुपए हो गए है। बताया गया कि खाद की बिक्री दरों का निर्धारण खरीफ 2021 के लिए उर्वरक समन्वयक समिति की बैठक में लिया गया। यह बैठक 25 मार्च 2021 को हुई थी। बैठक में लिए गए निर्णयों के संबंध में एक पत्र विपणन संघ एवं जिला सहकारी बैंकों के जिलाधिकारियों को जारी किया गया है।

D A P खाद: MP में जारी हो गए खाद के भाव इस रेट में मिलेंगे DAP यूरिया देखे आपके यहा क्या रेट मिलेगा।

Leave a Comment