King Cobra Ki Photo – सोशल मीडिया अपनी भावनाए व्यक्त करने का प्लेटफॉर्म है जहाँ लोग अपनी ज़िन्दगी से जुड़े कुछ पल लोगों के साथ साझा करते है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही तस्वीर जम कर वायरल हो रही है। जिसे देख कर सब हैरान है। दरअसल भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी प्रवीण कासवान (Praveen Kaswan) ने एक खतरानक कोबरा की तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है जो काफी हैरान करने वाली है जिसमे देखा जा सकता है की एक कोबरा सांप दूसरे सांप को खा रहा रहा है।
कोबरा की ऐसी तस्वीर देखि नहीं होगी(King Cobra Ki Photo)
IFS अधिकारी द्वारा बताए गए तथ्यों में विशाल सांप का आहार शामिल था. उन्होंने यह भी कहा कि सांप का वैज्ञानिक नाम Ophiophagus Hannah है, जिसे ग्रीक से लिया गया है. उन्होंने लिखा, ‘किंग कोबरा; (Ophiophagus hannah) ‘Ophiophagus’ ग्रीक से लिया गया है, जिसका अर्थ है ‘सांप खाने वाला’ और हन्ना (Hunnah) ग्रीक पौराणिक कथाओं में पेड़ पर रहने वाली अप्सराओं के नाम से लिया गया है. सांप जिसका 100% आहार अन्य बड़े सांप हैं. यह मेरी क्लिक की गई पुरानी तस्वीर है, किंग एक दूसरे कोबरा खा रहा है. उन्होंने ट्वीट थ्रेड यूज करते हुए आगे जानकारी दी.