इन AI फीचर्स के साथ जल्द आ रहा न्यू iQOO Neo 9 Pro, जानिए क्या होगी कीमत,

By
On:
Follow Us

इन AI फीचर्स के साथ जल्द आ रहा न्यू iQOO Neo 9 Pro, जानिए क्या होगी कीमत,

iQOO Neo 9 Pro – iQOO अपने ग्राहकों के लिए iQOO Neo 9 सीरीज़ में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। ये दो नए फोन 27 दिसंबर को चीन में लॉन्च किए जाएंगे। कंपनी ने इस सीरीज के लांच होने से पहले कुछ फीचर्स से उठाया पर्दा। iQOO Neo 9 Pro के कैमरा स्पेक्स के बारे में कंपनी ने आधिकारिक जानकारी दी है।

ये भी पढ़े – नए साल पर मारुती और टाटा के साथ साथ इन कंपनी की कारो पर भी आया धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर,

iQOO Neo 9 Pro के फीचर्स

iQOO Neo 9 Pro को लेकर एक नया पोस्टर सामने आया है। इस पोस्टर में iQOO Neo 9 Pro के कैमरा को लेकर जानकारियां दी गई हैं। बता दें, iQOO Neo 9 Pro फोन को कंपनी डुअल कैमरा सेटअप के साथ ला रही है। प्रो मॉडल में कंपनी Vivo X100 flagship जैसे ही कैमरा सेंसर पेश करेगी। iQOO Neo 9 Pro फोन को कंपनी Sony IMX920 50MP प्राइमरी सेंसर के साथ ला रही है। फोन से अल्ट्रा वाइड शॉट्स कैप्चर करने के लिए Samsung JN1 50MP सेंसर दिया जा रहा है।

ये भी पढ़े – अगर Toyota Innova Hycross खरीदने का कर रहे प्लान? तो इन बातो का जरूर रखे ध्यान,

किन खूबियों के साथ जल्द होगा iQOO Neo 9 Pro

  • रिपोर्ट्स की मानें तो iQOO Neo 9 Pro को 6.78 इंच OLED स्क्रीन, 1.5K रेजोल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ लाया जा रहा है।
  • iQOO Neo 9 Pro को कंपनी Dimensity 9300 चिपसेट के साथ ला रही है। फोन में 12GB / 16GB LPDDR5X रैम और 256GB / 512GB UFS 4.0 स्टोरेज दी जा सकती है।
  • iQOO Neo 9 Pro को 5,160mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट फीचर के साथ लाया जा रहा है। फोन OriginOS 4 पर रन करेगा।