गरीब परिवार नोटिस पाकर हो रहा परेशान
income tax notice – बैतूल – गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले एक परिवार को टैक्स चोरी करने का नोटिस मिला है। जिससे यह परिवार परेशान है और गंज पुलिस थाने में आवेदन दिया है। गरीब परिवार के युवक को सवा करोड़ का नोटिस मिला है।
विनोबा वार्ड बैतूल के निवासी नितिन जैन जिनका परिवार गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करता है और नितिन 5 हजार रुपए महीने पर प्रायवेट नौकरी करते हैं। उन पर सवा करोड़ के इंकम टैक्स की चोरी का मामला सामने आया है। नितिन ने पुलिस में जो आवेदन दिया है उसके अनुसार तमिलनाडू में उनके नाम से बैंक खाता संचालित किया जा रहा है जिसमें करोड़ों रुपए का लेनदेन हुआ है। इसी वजह से उन्हें सवा करोड़ का नोटिस दिया गया है। नितिन जैन का कहना है कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है इसी को लेकर उन्होंने मामले की जांच को लेकर ुपुलिस में शिकायत की है।
नितिन ने इस मामले में कर सलाहकार की भी मदद ली है जिसमें जानकारी निकली है कि फार्म 26(एएस) निकाला गया तो उसमें सामने आया है कि तमिलनाडू के कुटलम में सिटी यूनियन बैंक लिमिटेड में उसके नाम का खाता संचालित हो रहा है। इस खाते में करोड़ों रुपए का लेन-देन भी दिखाया जा रहा है।
इसी जानकारी के आधार पर इंकम टैक्स विभाग ने नितिन के ऊपर 1 करोड़ 25 लाख 84 हजार 800 रुपए की राशि का टैक्स निकाला है। अब यह सवाल यह उठ रहा है कि आखिर खाता वहां पर कैसे खुल गया? इसको लेकर नितिन जैन का कहना है कि वह कभी कुटलम गया ही नहीं तो खाता खोलने का सवाल ही पैदा नहीं होता। नितिन ने पुलिस से आग्रह किया है कि इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए।