income tax notice – मृत महिला को साढ़े 7 करोड़ का टैक्स नोटिस

By
On:
Follow Us

पंजाब में हुआ पेनकार्ड का उपयोग, एसपी को परिजनों ने की शिकायत

income tax noticeबैतूल – 10 साल पहले जिस महिला की मौत हो गई उसे आयकर विभाग से साढ़े 7 करोड़ रुपए का टैक्स जमा करने का नोटिस दिया गया है। मृत महिला के परिजनों को नोटिस मिला तो उनके होश उड़ गए और परिवार परेशान हो गया। इस मामले में परिजनों ने बैतूल बाजार थाने में और आज पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी को आवेदन देकर मामले की जांच की मांग की है।

क्या है पूरा मामला | income tax notice

पाथाखेड़ा के सरकारी स्कूल में नौकरी करने वाली उषा सोनी पत्नी तिलोक सोनी निवासी बडोरा को पीलिया हो गया था और स्थिति गंभीर होने पर मुम्बई के एक अस्पताल में 20.11.2013 को उनका निधन हो गया। उनकी मौत को लगभग 10 साल हो गए। 26 जुलाई को स्व. श्रीमती उषा सोनी के परिजनों को आयकर विभाग का नोटिस मिला और उनके ऊपर 7 करोड़ 55 लाख 69 हजार 30 रुपए का टैक्स निकला।

नोटिस मिलने के बाद परिजनों ने आयकर विभाग से संपर्क किया और इसकी जानकारी मांगी तो उन्हें बताया गया कि यह टैक्स 2017-18 का है और इसके लिए पहले नोटिस भेजे गए थे लेकिन इनका जवाब नहीं आने पर घर पर नोटिस भेजा गया। और जो टैक्स निकला था उस पर पेनाल्टी और ब्याज के बाद उसकी राशि साढ़े सात करोड़ रुपए के ऊपर पहुंच गई।

परिजन बोले हमारे साथ हुई धोखाधड़ी

उषा सोन के बेटे पवन सोनी ने बताया कि जब मेरी माताजी का निधन 10 साल पहले हो गया है तो फिर इस नोटिस अथवा इतने भारी भरकम टैक्स का सवाल ही पैदा नहीं होता है। उन्होंने कहा कि मेरी माताजी के दस्तावेजों का फर्जी तरीके से उपयोग कर धोखाधड़ी की गई है। हमने पुलिस से पूरे प्रकरण की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग की है। पवन ने बताया कि उन्हें जो दस्तावेज मिले हैं उससे पता चला है कि कोई नेचुरल कॉस्टिंग कंपनी है जिसने स्क्रैप बेचा है और इस लेनदेन में उनके माताजी के पेन कार्ड का उपयोग किया गया है।

यह कंपनी पंजाब प्रांत की बताई जा रही है। पवन का कहना है कि हम तीन भाई है और बाहर नौकरी करते हैं। इस नोटिस के बाद पूरा परिवार परेशान हो रहा है क्योंकि जितना टैक्स निकला है उतना चुकाने की हमारी हैसियत नहीं है। हम चाहते हैं कि इस मामले में सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए।

पुलिस कर रही जांच | income tax notice

बैतूल में पिछले कुछ दिनों में यह दूसरा मामला है। इसके पहले नितिन जैन नाम के युवक का मामला सामने आया था जिसके नाम पर सवा करोड़ रुपए टैक्स का नोटिस आया था। इस मामले में नितिन ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। यह दूसरा मामला है जिसमें मृत महिला के नाम पर टैक्स निकला है और उनके पेनकार्ड का लेनदेन में उपयोग किया गया है।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी का कहना है कि दोनों मामलों की शिकायत प्राप्त हुई है। इस संबंध में आयकर विभाग से भी जानकारी ली जा रही है। जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Comment