chuhe billi ka video – देखें कैसे अकेले चूहे ने बचाई बिल्लियों से अपनी जान 

By
On:
Follow Us

यहाँ असल जिंदगी में नजर आए tom and jerry 

chuhe billi ka videoहमारे देश में कई तरह के अलग अलग जानवर पाए जाते हैं जिनकी अपनी अपनी अलग अलग खासियत भी होती है। कोई किसी का दुश्मन होता है तो कोई किसी और का लेकिन सबसे आम जो दुश्मनी देखने मिलती है वो है चूहे और बिल्ली की इन दोनों पर एक प्रचलित कार्टून भी बना हुआ है जिसका नाम है tom and jerry | लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो असल जिंदगी में tom and jerry नजर आए हैं, जिसमे देखा जा सकता है की किस तरह एक अकेला चूहा बिल्लियों के झुण्ड से अपनी जान बचा लेता है।

बिल्लियों ने चूहे को घेरा | chuhe billi ka video 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है की चूहा अपने रास्ते से गुजर रहा था कि तभी बिल्लियों की उसपर नजर पड़ी. चूहे को देखते ही बिल्लियों का झुंड तुरंत आक्रामक हो गया और हमला कर दिया. मगर चूहा बहुत तेज दिमाग वाला निकला. उसने शिकारी बिल्लियों को आता देख झट से दौड़ लगा दी. इसके बाद भी उसने जब खुद को चारों तरफ से घिरा पाया तो तुरंत छोटे पेड़ के करीब पहुंच गया. चूहा सेकंड से पहले पेड़ की चोटी पर चढ़ गया. अब फ्रेम में जो कुछ दिखाई दिया बार-बार देखेंगे।

देखते रह गईं बिल्लियां 

वीडियो में आप आगे देखेंगे की पेड़ पर बैठा है और बिल्लियों का झुंड नीचे उसके इंतजार में खड़ा है. कुछ देर बार झुंड में से एक बिल्ली पेड़ पर चढ़ने की कोशिश करती है, मगर कांटे होने की वजह से ऊपर नहीं जा पाती है. हैरानी होगी कि चूहा बिल्ली से करीब पांच इंच की दूरी पर है. लेकिन बिल्ली उसका शिकार नहीं कर पाई. बिल्लियों का झुंड काफी देर तक नीचे ही खड़ा और चूहा चोटी पर तनकर खड़ा रहा। 

वायरल हुआ वीडियो | chuhe billi ka video 

चूहे-बिल्लियों के बीच लड़ाई का ये वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ. वीडियो में नजर आ रहे चूहे को नेटिजन ने तेज दिमाग वाला बताया है, जो बिल्लियों के झुंड में फंसने के बाद भी सुरक्षित बच गया. वीडियो meowcat_happypet नाम के हैंडल से इंस्टाग्राम पर साझा किया गया है। 

Source – Internet 

Leave a Comment